
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव हो या इसराइल और ईरान के बीच जंग. इन सभी में आपने ड्रोन का जिक्र जरूर सुना या देखा होगा. दोनों ही वॉर (War) में सभी देशों ने ड्रोन के जरिए एक-दूसरे पर हमले किए थे, लेकिन अब ये ड्रोन आत्मसुरक्षा और असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उपयोग में लाए जाएंगे. इतना ही नहीं, कहीं अगर कानून-व्यवस्था की स्थिति बनती है तो इनके जरिए टियर गैस भी छोड़ी जा सकती है. या जरूरी सामग्री या मदद भी उसे स्थान पर पहुंचाई जा सकती है, जहां पर इसकी जरूरत है. बता दें कि इसी तरह के भारी भरकम ड्रोन की आमद खंडवा पुलिस में हो गई है.

पुलिस का यह ड्रोन मुख्य रूप से आगामी त्योहारों पर आसमान से जमीन पर नजर रखेगा. इसकी जरूरत के मुताबिक इसका उपयोग कानून-व्यवस्था को बहाल करने में भी किया जाएगा.

ड्रोन को मिनीकॉप्टर की तरह देखा जा रहा
खंडवा पुलिस के सुरक्षा बेड़े में अब एक भारी भरकम ड्रोन की एंट्री हो गई है. फिलहाल इस डॉन को कोई नाम नहीं दिया गया है, लेकिन इसे मिनी कॉप्टर के रूप में देखा जा सकता है. जिस तरह एक सैन्य हेलीकॉप्टर युद्ध या इमरजेंसी के समय मदद और हथियार लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचता है या उस स्थान की निगरानी करता है, इसी तरह यह ड्रोन भी खंडवा पुलिस की मदद करेगा. इसीलिए इसे मिनी कॉप्टर भी कहा जा रहा है.
इस ड्रोन का वजन लगभग 7 से 8 किलो है और यह अपने साथ इतने ही वजन का सामान लेकर भी उड़ान भर सकता है. इसे लगभग 2000 फीट ऊंचाई तक उड़ाया जा सकता है. इतना ही नहीं यह 10 किलोमीटर दूरी तक जाकर कैमरे से निगरानी करने के साथ ही टियर गैस भी फायर कर सकता है, या फिर सामान की डिलीवरी भी कर सकता है.
क्या बोले एसपी
खंडवा के एसपी मनोज राय ने बताया कि मोहर्रम पर्व की शुरुआत हो रही है. वहीं, आगामी दिनों में गुरु पूर्णिमा और अन्य त्योहार भी आने वाले हैं. Fनमें काफी भीड़भाड़ होती है. इन्हीं तैयारियों के लिए खंडवा में बाहर से भी पुलिस बल बुलाया गया है. साथ ही 15 लाख रुपये का एक आधुनिक ड्रोन भी खरीदा गया है.