विज्ञापन

'सबकुछ सरकार करे, ये ठीक नहीं' इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई 18 मौंतों पर खंडवा सांसद का बयान

Khandwa BJP MP Statement: खंडवा से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि सरकार ही सब कुछ करे, हम सरकार के भरोसे ही रहे, यह तो ठीक नहीं है, जनता की भी घटना में बराबर की जवाबदारी बनती है. उन्होंने आगे कहा कि सभी को इंदौर की घटना से सबक लेते हुए अपने घरों की टंकी की साफ करनी चाहिए.

'सबकुछ सरकार करे, ये ठीक नहीं' इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई 18 मौंतों पर खंडवा सांसद का बयान
KHANDWA MP GYANESHWAR PATIL STATEMENT ON INDORE CONTAMINIATED WATER DEATH

Contaminated Water Death case: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई 18 मौतों को लेकर पूरे प्रदेश में रोष है. प्रदेश सरकार ने इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं, लेकिन नेताओं की बयानबाजी नहीं रूक रही है. ताजा बयान खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की ओर से आया है. उन्होंने घटना के लिए जनता को भी बराबर का दोषी ठहराया है. 

खंडवा से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि सरकार ही सब कुछ करे, हम सरकार के भरोसे ही रहे, यह तो ठीक नहीं है, जनता की भी घटना में बराबर की जवाबदारी बनती है. उन्होंने आगे कहा कि सभी को इंदौर की घटना से सबक लेते हुए अपने घरों की टंकी की साफ करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे वन अधिकारी, लोगों के हाथ में लाठी-डंडा देख भागे, 13 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

इंदौर में अब तक हो चुकी है 18 लोगों की मौत

गौरतलब है अब तक इंदौर में दूषित पानी पीने से 18 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के पीछे दूषित पानी को दोषी ठहराया गया है. घटना के बाद मध्य प्रदेश नगर विकास मंत्री द्वारा दिया गया बयान पहले सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना चुका है, लेकिन बयानबाजी का दौर थमता हुआ नहीं दिख रहा है. 

जनता ने बार-बार प्रशासन को चेताया था कि

सांसद से जब उनसे पूछा गया कि जनता क्यों जिम्मेदार है जनता ने तो बार-बार प्रशासन को चेताया था, तब उन्होंने बात को घूमाते हुए कहा कि, जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, घटना में दोषियोंं पर कार्रवाई हुई है और आगे भी जो दोषी होगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-Disputed Structure: विवादित ढांचे को गिराने जा रही थी भीड़, पुलिस के हस्तेक्षप से थमा बवाल, जानें पूरा मामला?

इंदौर में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए सांसद पाटिल ने कहा कि घटना में जो लोग मारे गए हैं, उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. सांसद ने कहा कि जो मौतें हुई हैं, उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी का पूरा परिवार और सरकार भी अपनी संवेदना व्यक्त करती है.

8 सालों से सबसे स्वच्छ शहरों मे शुमार है इंदौर

उल्लेखनीय है इंदौर पिछले 8 सालों से देश के सबसे स्वच्छ शहरों मे शुमार है, लेकिन इंदौर में दूषित पानी से मारे गए लोगों की घटना ने शहर की स्वच्छता की प्रामणिकता पर सवाल उठा दिए हैं. सबसे स्वच्छ शहर में दूषित पानी से हुई मौतों ने उसकी वास्तविकता को प्रकट कर दिया है, जिससे डेटा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.

ये भी पढ़ें-Flying Squirrel: कभी देखी है उड़ने वाली गिलहरी, पेड़ से उड़ते हुए देख झूम उठे पर्यटक, देखें वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close