Farmer Honesty Viral: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक किसान ने मानवता की मिसाल पेश की है. किसान को पैसे और गहनों से भरा बैग मिला था, जिसे किसान ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर उसके सही मालिक को वापस लौटाया दिया. दरअसल, राजकुमार और राकेश पटेल ये दोनों किसान अपने काम के बाद अपने गांव लौट रहे थे. तभी रास्ते में तेलिया बाबा मंदिर के पास जंगल में उन्हें एक बेग पड़ा मिला, जब बेग को खोल कर देखा, तो उसमें सोने के दो मंगलसूत्र, एक चांदी की चेन और नगद राशि थी. कुल मिलाकर पूरा सम्मान करीब दो लाख रुपए का था. लेकिन, इसे लेकर रफूचक्कर होने के बजाय इन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
बैग में पड़े सोने-चांदी के गहने देखने के बाद भी इन दोनों का ईमान नहीं डिगा. उन्होंने खंडवा के सिटी कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी, तो पता चला कि ये बैग देड़तलाई के रहने वाले अमित राठौड़ नाम के युवक का था. इसके बाद उसे फोन कर थाने में बुलाकर पुलिस की मौजूदगी में लौटाया दिया.
लोग कर रहे हैं तारीफ
इस ईमानदारी के बाद दोनों किसान राजकुमार और राकेश पटेल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. जहां एक ओर भाई-भाई से रुपयों-पैसे के लिए झगड़ रहे हैं. रिश्तों का कत्ल हो रहा है, वहीं इस तरह पैसे और गहनों से भरा बैग लौटाकर सच में दोनों किसानों ने ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है.
ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले किसान ये बताई कहानी
किसान राजकुमार ने बताया कि उन्हें यह बैग गांव जाते वक्त रास्ते में पड़ा मिला था, जिसे लेकर वह कोतवाली थाने आ गए. बैग में मिले दस्तावेजों से नंबर निकालकर अमित राठौर को फोन किया और बैग के बारे में पूछा. फिर अमित के थाने पहुंचने पर पुलिस के सामने उसका बैग लौटा दिया.
ये भी पढ़ें- Yoga Teacher: सरकारी स्कूल में योग कराने वाले मुस्लिम शिक्षक सस्पेंड, गुरु जी ने बताई ये सच्चाई
बैग पाने के बाद अमित ने कहा कि मैं दोनों ही भाइयों को धन्यवाद देता हूं. झूठ, फरेब के इस दौर में आज भी ईमानदारी जिंदा है. ये बहुत खुशी की बात है, हम किस्मत वाले हैं, जो हमें सामना वापस मिला.
ये भी पढ़ें- कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामला: SIT ने लिया एक और बड़ा एक्शन, श्रीसन फार्मा कंपनी के MR को किया गिरफ्तार