विज्ञापन

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर का वकीलों ने मनाया जश्न, बोले- आतंकियों को घर में घुसकर मारा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में जिला कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया. उन्होंने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर शंखनाद किया और भारत माता के जयकारे लगाए. अधिवक्ताओं ने हनुमानजी के सामने 51 नारियल फोड़कर सेना को धन्यवाद दिया.

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर का वकीलों ने मनाया जश्न, बोले- आतंकियों को घर में घुसकर मारा

Kahndwa News: पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर की गई भारत के फाइटर जेट्स और मिसाइलों की स्ट्राइक से देशभर में लोग खुशी मना रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में भी भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को जहां एक ओर आमजन ने जमकर सेलिब्रेट किया तो वहीं, इनके साथ ही जिला कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने भी इसे अपने तरीके से सेलिब्रेट कर खुशियां मनाईं. वकीलों ने हाथों में तिरंगा झंडा लिए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के स्वागत में शंखनाद किया. इसके बाद भारत माता के जयकारे लगाकर हनुमानजी के सामने 51 नारियल फोड़कर सेना को अनूठे रूप में धन्यवाद दिया.

वहीं, इस अनूठे आयोजन को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के देवेंद्र यादव ने बताया कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने हमारे पहलगाम में कायराना हरकत की थी और हमारी देश की बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. उसके विरोध में आज देश की सेना और हमारे देश के प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने की कोशिश

सिंदूर का भारतीय संस्कृति और सभ्यता में एक महत्वपूर्ण स्थान है और श्रीफल का सनातन परंपरा में महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है. इसे हर शुभ कार्य के शुभारंभ में श्रीगणेश करते हुए देवताओं को अर्पित किया जाता है. इसलिए हमने 51 श्रीफल हनुमान बाबा के चरणों में अर्पित कर भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की है.

वहीं, अधिवक्ता मोहन गंगराड़े ने कहा कि हमने आज यह आयोजन भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की खुशी में किया था. इसके जरिए हमने पाकिस्तान को एक चेतावनी दी है कि तुमने पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष लोगों को मारा था. उसके जवाब में हमने तुम्हारे घर में घुसकर मारा है. अगर अब तुम हम पर आंख उठा कर देखोगे तो हम तुम्हारी दोनों आंखें निकाल लेंगे.

ये भी पढ़ें- Mock Drill in Gwalior-Indore: ग्वालियर एयरफोर्स बेस सेंटर के पास हुई मॉक ड्रिल, इंदौर में बमबारी के बीच सिविल डिफेंस का रेस्क्यू अभ्यास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close