
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक बड़ी खबर है. दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते बीच सड़क पर पूरी कार ही जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि दूल्हा-दूल्हन सहित 7 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. मामला जिले के
जैतापुर थाना क्षेत्र का है.
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल कल बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर लोनारा में एक शादी समारोह का आयोजन हुआ था. यहां शादी के बाद दुल्हा-दुल्हन कार में सवार होकर लोनारा से बमनाला लौट रहे थे. गोपालपुरा के पास खंडवा बडौदा हाईवे पर बीच सड़क पर कार में आग लग गई.
तुरंत ही दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते बीच सड़क पर कार जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि टायर फटने की वजह से ये हादसा हुआ है.
ये भी पढ़े जातिगत जनगणना करवाने का निर्णय ऐतिहासिक, CM बोले- अब तक का सबसे बड़ा फैसला है
पुलिस मौके पर पहुंची
बीच सड़क कार में आगजनी की खबर के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.खरगोन से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. आग पर काबू पाया गया. इस घटना के बाद बाल-बाल बचे दूल्हा-दुल्हन और कार में सवार लोगों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, इसे लेकर राहत जरूर है, लेकिन इस भीषण आगजनी की घटना से सभी सहम गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े बड़े ऑपरेशन से हिला नक्सल संगठन, पर्चा जारी कर ऑपरेशन रोकने कर दी अपील