Fertilizer Black Marketing: खाद की कालाबाजारी; ₹500 में बिक रही थी यूरिया उसके बाद क्या हुआ जानिए

Khad Ki Kalabazari: शिकायत मिलने पर एसडीएम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि दुकान संचालक ने खाद शिवपुरी की गिर्राज ट्रेडिंग कंपनी से 385 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से खरीदी थी, लेकिन किसानों को 500 रुपए में बेच रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fertilizer Black Marketing: खाद की कालाबाजारी; ₹500 में बिक रही थी यूरिया उसके बाद क्या हुआ जानिए

Khad Ki Kalabazari: शिवपुरी जिले में खाद संकट के बीच खाद और यूरिया की कालाबाजारी की खबरों ने प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया है. किसानों की शिकायत पर पोहरी तहसील के एसडीएम अनुपम शर्मा ने बुधवार को बड़ी छापामार कार्रवाई की, जिसमें 6 दुकानों को सील कर 80 बोरी यूरिया खाद जब्त की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोहरी तहसील के कई इलाकों में खाद और यूरिया को सरकारी दर से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा था. किसानों ने शिकायत की थी कि कुछ व्यापारी यूरिया की बोरी, जो उन्हें ₹385 में मिलनी चाहिए थी, उसे ₹500 में ब्लैक में बेच रहे थे. किसानों ने एसडीएम अनुपम शर्मा को यह भी बताया कि उन्होंने यह महंगी खाद पोहरी बस स्टैंड के पास स्थित इंडियन ट्रेडर्स से खरीदी थी.

शिकायत मिलने के बाद प्रशासन का एक्शन

शिकायत मिलने पर एसडीएम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि दुकान संचालक ने खाद शिवपुरी की गिर्राज ट्रेडिंग कंपनी से 385 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से खरीदी थी, लेकिन किसानों को 500 रुपए में बेच रहा था. इस पर प्रशासन ने 80 बोरी यूरिया जब्त कर इंडियन ट्रेडर्स की दुकान को सील कर दिया.

इसके बाद एसडीएम अनुपम शर्मा ने इलाके के परीक्षा और झिरी गांवों में भी निरीक्षण किया. जैसे ही दुकानदारों को प्रशासनिक कार्रवाई की खबर मिली, कई लोगों ने दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए. बावजूद इसके प्रशासन ने मौके पर 2 दुकानें परीक्षा में और 3 दुकानें झिरी में सील कर दीं.

एसडीएम अनुपम शर्मा ने कहा, “स्थानीय किसानों की शिकायत पर हमने कई दुकानों की जांच की, जहां खाद की ब्लैक मार्केटिंग करते हुए व्यापारी पकड़े गए. हमने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए 6 दुकानों को सील किया है. जब्त की गई खाद अब किसानों को सरकारी दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी.” इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर भविष्य में किसी ने खाद या यूरिया को ब्लैक में बेचा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : PHQ में पदस्थ महिला DSP पर चोरी का मामला दर्ज; सहेली के यहां से ये सब लेकर हुई फरार, CCTV फुटेज में अहम सबूत

Advertisement

यह भी पढ़ें : Kidnapping Case: रीवा में BJP नेता का फिल्मी स्टाइल में अपहरण; अश्लील वीडियो बनाकर मांगे गए एक करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें : Cyclone Montha: छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर, ऑरेंज अलर्ट के बाद मौसम विभाग ने अब जारी किया ये अलर्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Foundation Day: 70वें स्थापना दिवस में "अभ्युदय मध्यप्रदेश"; ड्रोन शो और जुबिन नौटियाल समेत ये होगा खास