विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2023

शिवपुरी में धूमधाम से मनाया जायेगा कन्हैया का जन्मदिन, बाजार हुए गुलजार

देश सहित शिवपुरी का बाजार भी इस त्योहार के समय गुलजार हो गया है, रक्षाबंधन के बाद एक बार फिर बाजारों में रौनक लौट आई है. बाजारों में विशेषरूप से बच्चों के लिए कन्हैया की वेशभूषा वाली पोशाकें, जेवर काफी अच्छी संख्या में नजर आ रहे हैं. 

शिवपुरी में धूमधाम से मनाया जायेगा कन्हैया का जन्मदिन, बाजार हुए गुलजार
अधिकतर दुकानदार इस बार की रौनक से खुश दिखाई पड़ रहे थे. दुकानदारों को उम्मीद है कि जन्माष्टमी के कारण बाजारों में आई रौनक आगे भी बरकरार रहेगी
शिवपुरी:

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहर 6 सितंबर और 7 सितंबर को मनाया जायेगा, जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा. पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भी इस दिन बड़ी धूम रहने की उम्मीद है. इस त्योहार पर पूरा परिवार एक जुट होकर खुशियों को सेलिब्रेट तो करता ही है, छोटे-बड़े कारोबारियों को भी इससे काफी रोजगार मिल जाता है. यूं तो हर बच्चा - बच्ची अपने घरवालों के लिए कन्हैया होता ही है लेकिन इस त्योहार पर बच्चे- बच्चियां कन्हैया की वेश-भूषा में बिल्कुल श्रीकृष्ण का रूप लगते हैं.

tl49drk

जन्माष्टमी के मौके पर शिवपुरी के बाजारों में जबरदस्त रौनक दिखाई पड़ रही है, इस बार 6 और 7 सितंबर को मनाया जाएगा ये त्योहार

 देश सहित शिवपुरी का बाजार हुआ गुलजार

देश सहित शिवपुरी का बाजार भी इस त्योहार के समय गुलजार हो गया है, रक्षाबंधन के बाद एक बार फिर बाजारों में रौनक लौट आई है. बाजारों में विशेषरूप से बच्चों के लिए कन्हैया की वेशभूषा वाली पोशाकें, जेवर काफी अच्छी संख्या में नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: ट्रेन में सफर करते हैं तो सावधान ! जबलपुर में पकड़ा गया महिला चोरों का गिरोह, जानिए कैसे करता था काम?

अब बढ़ गई है लोगों की रूचि

हमारे संवाददाता ने जब शिवपुरी में कृष्ण जन्माष्टमी और कृष्ण पोशाक पालना आदि का व्यापार करने वाले एक व्यापारी से बातचीत की तो व्यापारी ने बताया कि जिले में अब यह व्यापार काफी बढ़ गया है पहले लोग इसमें रुचि नहीं रखते थे, लेकिन अब घर-घर में पोशाक कृष्ण की मूर्ति, घर की  सजावट का सामान खरीदने जैसी डिमांड लेकर ग्राहक दुकानों पर आते हैं.

 इस साल है ज्यादा काम

एक दुकानदार ने बताया कि हमारे यहां हर साल नई - नई वैरायटी बनकर तैयार होती है इस साल जरी का काम ज्यादा पसंद किया जा रहा है. एक अन्य दुकानदार ने बताया कि अब बाजार गुलजार दिख रहे हैं, उम्मीद है कि ये बाजार 6, 7 सितंबर तक गुलजार रहेगा. अधिकतर दुकानदार इस बार की रौनक से खुश दिखाई पड़ रहे थे. दुकानदारों को उम्मीद है कि जन्माष्टमी के कारण बाजारों में आई रौनक आगे भी बरकरार रहेगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close