
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) के पार्टी से बाहर होने की अटकलें कुछ दिनों से लगातार चल रही हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने रविवार, 18 फरवरी को कहा कि कमलनाथ ने उन्हें बताया है कि वह हमेशा कांग्रेसी नेता थे, हैं और आगे भी रहेंगे.
जीतू पटवारी ने कमलनाथ को लेकर क्या कहा?
जीतू पटवारी ने कहा, 'मैंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात की है और उन्होंने मुझसे बताया कि ये सभी अटकलें सिर्फ साजिश हैं और वो कांग्रेस नेता थे, हैं और रहेंगे.'
जीतू पटवारी ने 'PTI-भाषा' से बात करते हुए कहा, 'एक बार फिर से जाहिर हुआ कि बीजेपी किस तरह से मीडिया को दुरूपयोग कर के किसी की आस्था पर सवाल खड़ा करती है.' उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ जी से मेरी बात हुई है. उन्होंने कहा कि मीडिया में जो भी जिस तरह की बातें आ रही है वो एक षडयंत्र और साजिश है. उन्होंने मुझसे कहा कि वो कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे.'
यह पूछे जाने पर कि कमलनाथ स्वयं अपना पक्ष क्यों नहीं रख रहे, पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सही समय पर बोलेंगे. उन्होंने कहा, 'मैंने जो कहा, वो उनके ही हवाले से था.'
नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में हटाया कांग्रेस
बता दें कि 17 फरवरी को कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा में अपना कार्यक्रम अचानक रद्द करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे थे और इसी बीच नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ‘कांग्रेस' हटा दिया और उन्होंने अपने प्रोफाइल में लिखा है -वो छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) के सांसद हैं. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में दोनों के बीजेपी में शामिल होने की खबरें लगातार चलने चली.
कमलनाथ के साथ आधा दर्जन विधायक पहुंचे थे दिल्ली
कमलनाथ के प्रति वफादार मध्य प्रदेश के लगभग आधा दर्जन विधायक रविवार, 18 फरवरी को दिल्ली पहुंचे, जिससे ये अटकलें तेज हो गई हैं कि पिता-पुत्र सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. हालांकि इसके बाद कमलनाथ के सहयोगी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ पर भरोसा जताते हुए कहा, 'उनके ‘पुराने मित्र' उस पार्टी को नहीं छोड़ेंगे जिसके साथ उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया.'
कमलनाथ के करीबी सजजन सिंह ने पूर्व सीएम से दिल्ली में की मुलाकात
इन सब अटकलों के बीच कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ से दिल्ली में मुलाकात की. वहीं वर्मा ने कमलनाथ के साथ बैठक के बाद कहा, 'मेरी उनसे बातचीत हुई. वो एक चार्ट लेकर बैठे थे कि लोकसभा के टिकट कैसे बांटे जाएंगे और जातीय समीकरण क्या होंगे? उन्होंने (कमलनाथ) कहा, ‘मेरा ध्यान ये पता लगाने पर है कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट पर जातिगत समीकरण क्या होंगे? उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी (पार्टी छोड़ने के बारे में) नहीं सोचा है और न ही उन्होंने इस विषय पर किसी से बात की है.
ये भी पढ़े: MP: कमलनाथ को मिला छिंदवाड़ा की जनता का साथ, बीजेपी में जाना होगा आसान