Kailash Vijayvargiya Comment on Ram Mandir: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने शुक्रवार को कहा कि अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर उनके मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण को विपक्ष भले ही वोट की निगाह से देख रहा हो, लेकिन यह निर्माण हर भारतीय नागरिक के लिए बहुत बड़ी बात है. विजयवर्गीय ने इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले 500 साल में भगवान राम (Bhagwan Ram) की मूर्ति को उनके जन्म स्थान पर पहुंचाने के लिए तत्कालीन राजाओं और अन्य लोगों ने बड़ा बलिदान दिया है. बीजेपी के पूर्व महासचिव ने कहा, "महात्मा गांधी ने (देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान) अहिंसक आंदोलन की बात की थी. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) महात्मा गांधी से बहुत प्रभावित हैं. प्रधानमंत्री (PM Modi) ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प अहिंसक तरीके से पूरा किया है.''
पित्रोदा के चलते कांग्रेस बुरे हाल में
विजयवर्गीय ने इंदौर में में कहा, "अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बड़ी बात है. विपक्ष भले ही इसे वोट की निगाह की देखे, पर यह प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत बड़ी बात है.'' वहीं राम मंदिर निर्माण की पृष्ठभूमि में देश में धार्मिक मुद्दों को बहुत अधिक महत्व दिए जाने को लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर विजयवर्गीय ने कहा, "पित्रोदा भारत की संवेदनाओं और आस्था को भला क्या समझेंगे? वह विदेश में बैठकर कांग्रेस के नेताओं को जो मार्गदर्शन दे रहे हैं, इसी मार्गदर्शन के चलते आज कांग्रेस बुरे हाल में है.''
पाकिस्तान ने पंजाब में नशे का फैलाया जाल
विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने की जरूरत की हाईलाइट करते हुए पंजाब का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, "आज से 25-30 साल पहले पंजाब के नौजवान हर खेल में आगे रहते थे. ओलंपिक जैसी स्पर्धाओं में पंजाब के खिलाड़ी पदक जीतते थे. अब पंजाब बहुत पीछे चला गया क्योंकि वहां के नौजवान नशे की लत में फंस गए हैं.'' उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के पंजाब की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए साजिश के तहत इस सूबे में नशीले पदार्थों का जाल फैलाया, क्योंकि पंजाबी नौजवान बड़ी तादाद में भारतीय फौज में शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें - विधायक को जान से मारने की धमकी दे रहा था युवक, MLA ने कहा- 'नादान है...'
ये भी पढ़ें - दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव, मंत्रियों के विभागों को लेकर हुई चर्चा