Jyotiraditya Scindia in Shivpuri: शिवपुरी को टाइगर सफारी (Tiger Safari) और एयरपोर्ट (Airport) जैसी सुविधाएं देने के बाद केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) शिवपुरी पहुंचे और उन्होंने जनता से कहा कि टाइगर अभी जिंदा है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जनता के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan yadav) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आभार व्यक्त करते हुए कहा के विकास की यह ट्रिपल इंजन सरकार जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
पहले देखिए स्वागत की झलकियां
ऐसा था प्रोग्राम
सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर 8 अप्रैल रात 8:00 बजे शिवपुरी पहुंचे थे. जहां उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों पर रोड शो करते हुए जनता के बीच जाकर अपनी सरकार के विकास कार्यों की चर्चा की. इस दौरान क्षेत्रीय सांसद सिंधिया का स्थानीय लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
टाइगर जिंदा है...
केंद्रीय मंत्री सिंधिया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने अशोकनगर के ईसागढ़ स्थित आनंदपुर ट्रस्ट के कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे. इस बीच उन्होंने जनता से कहा कि हम यहां एयरपोर्ट लेकर आए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि माधव टाइगर रिजर्व की घोषित हुआ अब यहां बाघों की दहाड़ गूंज रही है. यह टाइगर रिजर्व पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करेगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैं तीनों मिलकर ट्रिपल इंजन की सरकार चला रहे हैं. सिंधिया ने कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए कई विकास कार्यों को जल्द जमीन पर उतारने की बात कही और भरोसा दिया कि वह लगातार क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहेंगे.
इन कार्यों के लिए दिया धन्यवाद
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी जिले के कोलारस विकासखंड स्थित लुकवासा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण हेतु ₹1.59 करोड़ की राशि स्वीकृत करने पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करता हूं. इस निर्माण से क्षेत्र के नागरिकों को सुलभ और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी, जो इस दिशा में एक सराहनीय पहल है. ग्वालियर के लिए रू 1350 करोड़ का वेस्टर्न बाईपास स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय मंत्री गड़करी का धन्यवाद. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में हथिनी लक्ष्मी ने नन्हें मेहमान को जन्म दिया है. टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ हाथियों की बढ़ती संख्या एक सुखद संकेत है, इससे वन्यजीव संरक्षण को एक नई शक्ति मिलेगी.
यह भी पढ़ें : OBC Reservation: ओबीसी आरक्षण के लिए सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, PCC चीफ ने कहा सुप्रीम ने दिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : MP के श्रद्धालु ध्यान दें! पुरी से गंगासागर और 2 ज्योतिर्लिंग दर्शन का मौका, इस ट्रेन में करा लीजिए बुकिंग