5041 करोड़ की सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना सहित मऊगंज को मिली ये सौगातें, CM ने जन कल्याण पर्व में कहा...

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 'जनकल्याण पर्व' के अंतर्गत जिला मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम में ₹5175 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया. सीएम ने कहा इसके साथ ही मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के माध्यम से आगामी 26 जनवरी तक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

One Year of Mohan Yadav Government: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मऊगंज (Mauganj) में आयोजित जनकल्याण पर्व (Jan Kalyan Parv) समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में चलाये जा रहे जनकल्याण अभियान में प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की विकास योजनाओं से लाभांवित किया जायेगा. इसके लिये ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर पात्र नागरिकों को योजनाओं से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि मऊगंज विकास की दौड़ में पीछे छूट गया था. हमारी सरकार ने मऊगंज को जिला बनाया और अब सरकार ही मऊगंज को विकास की सौगाते दे रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई शिक्षा नीति में सनातन मूल्यों को समाहित कर शिक्षा को नई दिशा दी है. सनातन मूल्यों का जो विरोध करेगा, देश उसके साथ खड़ा नहीं होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि मऊगंज रीवा और सतना सहित पूरा विंध्य क्षेत्र सादगी, सरलता और सदभाव का क्षेत्र है.

Advertisement

मऊगंज को मिली ये सौगातें

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 5041 करोड़ की सीतापुर-हनुमना लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का शिलान्यास किया. इस परियोजना से मऊगंज जिले के 400 से अधिक गांवों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी. समारोह में 5175 करोड़ रुपए के 57 निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया गया. मुख्यमंत्री ने खटखरी को नगर परिषद बनाने, दो सड़कों के उन्नयन, देवतालाब महाविद्यालय में 5 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम के निर्माण, हनुमना में सिविल अस्पताल बनाने और देवतालाब शिव मंदिर में 5 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराने की घोषणा की.

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर मांग पूरी की जाएगी. जन कल्याण अभियान में 16,100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की कार्ययोजना पूरे प्रदेश के लिए बनाई गई है. इनमें से अकेले मऊगंज जिले को 5041 करोड़ रुपए की सौगात मिली है. पूरे क्षेत्र में विकास के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. आज ही बाणसागर बांध के बीच स्थित मनोरम सरसी टापू का लोकार्पण हुआ है. इससे क्षेत्र में पर्यटन को गति मिलेगी. प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश को दो नदी जोड़ों परियोजनाओं के लिए एक लाख 70 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी देकर किसानों को बहुत बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री  मोदी सच्चे अर्थों में आधुनिक भागीरथ हैं.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के 60 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की प्रथम किश्त के रूप में 332 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से जारी किए. मुख्यमंत्री ने पोषण आहार योजना के तहत दो गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण आहार से युक्त अक्षय पात्र भेंट किए. मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री का जनजातीय लोकनृत्य गुदुम बाजा के मधुर स्वरों से स्वागत किया गया. महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर अपने लाड़ले मुख्यमंत्री की अगवानी की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गौ-पूजन कर गौ-माता का सम्मान किया और गौ-संवर्धन का संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने मऊगंज जिले के 100 से अधिक गायों की सेवा कर रहे सौखीलाल यादव को सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें : MP News: जनकल्याण अभियान व पर्व शुरू, मोहन सरकार के एक साल पूरे, जिलों में होंगे ये काम

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के इस गांव में आजादी के 78 साल पहुंचा दूरदर्शन, जानिए कैसे नक्सल इलाके की बदली तस्वीर

यह भी पढ़ें : FIITJEE भोपाल में पैरेंट्स का हल्ला बोल, कलेक्टर ने दिलाया भरोसा, जानिए क्या है मामला

यह भी पढ़ें : MP Tourism : गोवा व अंडमान के आइलैंड से कम नहीं MPT सरसी आइलैंड रिसॉर्ट- CM मोहन यादव