Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक महिला ने फर्जी अंकसूची के आधार पर 30 साल तक नौकरी की. जब अधिकारियों को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली, तो उन्होंने जांच करवाई. जांच में पता चला कि महिला ने कक्षा पांचवीं और आठवीं की फर्जी अंकसूची प्रस्तुत कर जबलपुर के लोक शिक्षण संभाग में भृत्य की नौकरी प्राप्त की. जिला शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर बेलबाग पुलिस ने रविवार को इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है.
ये है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि अनीशा बेगम को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग जबलपुर में नियुक्त किया गया था और उसका नियुक्ति आदेश आठ मई 1995 को जारी किया गया. इसके बाद अनीशा वहां भृत्य की नौकरी करने लगी. 30 साल बाद हाल ही में शिकायत मिली कि अनीशा की अंकसूचियां फर्जी हैं. जब अनीशा से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह निरक्षर है. इसके बाद उसकी अंकसूचियों की जांच शुरू की गई.
ये भी पढ़ें Friendship Day पर जब बाल सखा के घर अचानक पहुंच गए CM मोहन, जानें फिर क्या हुआ
पांचवीं की अंकसूची के आधार पर नौकरी
मामले की जांच आगे बढ़ी तो उसकी सेवा पुस्तिका देखी गई, जिसमें केवल पांचवीं पास की जानकारी दर्ज थी. जांच में पता चला कि उसने पांचवीं की फर्जी अंकसूची बनाकर नौकरी हासिल की थी और बाद में आठवीं की भी फर्जी अंकसूची बनवाई. जांच के बाद उस पर FIR दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें Mp : ट्रेनिंग पूरी कर जब घर लौटी 'अग्निवीर' बेटी, हुआ कुछ ऐसा कि जीवनभर रहेगा याद