
Jabalpur Passenger Bus Robbery: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के पाटन थाना पुलिस ने यात्री बस को लूटने (Robbery of Passenger Bus) की योजना बना रहे पांच आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. आरोपियों के पास से देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तलवार, लोहे की रॉड, डंडा और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (एमपी 35 सीए 3507) बरामद की गई है.
यात्री बस को लूटने की योजना बना रहे थे 5 युवक
पुलिस के अनुसार, 14 अगस्त की रात मुखबिर से सूचना मिली कि बेलखेड़ा के कटरा के रहनेवाले सुक्कू लोधी अपने चार साथियों के साथ महुआखेड़ा रोड किनारे कॉलेज के पास कार में बैठकर जबलपुर, भोपाल और इंदौर जाने वाली यात्री बस को स्पीड ब्रेकर पर रोककर लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया.
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा
टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और छिपकर सुनने पर पाया कि कार में बैठे आरोपी बस रोककर यात्रियों को लूटने की बात कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ा लिया. आरोपियों की पहचान मढ़पिपरिया निवासी नवल सिंह लोधी (31) और आशीष लोधी (31), भमक पड़रिया निवासी महेंद्र सिंह लोधी (36), कटरा बेलखेड़ा निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुक्कू लोधी (28) और कार चालक व अधारताल निवासी मुकेश लोधी (24) के रूप में हुई है.
हथियार बरामद
तलाशी में लोहे की रॉड, बेसबॉल का डंडा, तलवारें और देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार और कार जब्त कर ली है. साथ ही पुलिस ने डकैती की योजना बनाने, हथियार रखने और अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.