जबलपुर : अजगर की वजह से NH-7 हुआ जाम, जंगली जानवरों से परेशान हैं लोग

जगर के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 के बीच सड़क में आ जाने से दोनों तरफ यातायात रुक गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अजगर की वजह से NH7 हुआ जाम

जबलपुर के बाजनामठ मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क पर 10 से 12 फीट लंबा अजगर रेंगता हुआ दिखाई दिया.  कुछ लोगों ने एक लाल कपड़े से उसे बांधकर किनारे करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. अजगर के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 के बीच सड़क में आ जाने से दोनों और यातायात रुक गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

वाहनों की लंबी कतारें लग गईं

इस दौरान राहगीर वीडियो बनाने लगे और तभी एक युवक ने अजगर को पकड़ कर किनारे करने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुआ. शोर शांत हो जाने पर अजगर शांति से सड़क पार कर झाड़ियां में चला गया.

सड़क पर 10 से 12 फीट लंबा अजगर रेंगता हुआ दिखाई दिया

घाना में मगरमच्छ का आतंक

ये भी पढ़ें- रायपुर: चोरी करने घर में घुसे चोर की पीट-पीट कर हत्या, 9 लोग गिरफ्तार, नाबालिग भी हिरासत में

वन्य प्राणी विशेषज्ञ शंकरेंदु नाथ ने बताया की खमरिया के पास बहने वाली परियट नदी में पानी बढ़ जाने से कई  मगरमच्छ गांव में घुस आए, जिनकी संख्या 8 से 10 हो सकती है. वन विभाग को सूचना दी गई है ताकि इन्हें रेस्क्यू कर वापस सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा जा सके.

Advertisement

अब गांव वाले भी अभियान के साथ हैं और मगरमच्छ को मारते नहीं हैं

शंकरेंदु नाथ ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वह और उसके साथी मगरमच्छ को बचाने का अभियान चला रहे हैं. जिससे यह मगरमच्छ अपने प्राकृतिक आवास में रहकर सुरक्षित रहें..अब गांव वाले भी अभियान के साथ हैं और मगरमच्छ को मारते नहीं हैं.

मगरमच्छ बारिश रुकते ही धूप लेने सूखे स्थान पर आ जाते हैं. चारों तरफ पानी होने से वह नदी के पास बने गांव में भी लगातार आ रहे हैं. खेतों की मेढ़ पर देखे जा सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सरगुजा : 10 हजार की रिश्वत मांगते इंजीनियर का VIDEO वायरल

घाना के निवासियों ने इस विषय में जिला अध्यक्ष और वन विभाग के अधिकारियों को पत्र भी लिखा है ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके.

Topics mentioned in this article