विज्ञापन

Rotten Ration For Diwali: राशन की दुकानों पर गरीबों के लिए आया सड़ा राशन, दिवाली से पहले शुरू होना था वितरण

Rotten Ration Case: गरीबों की भी दिवाली होती है, लेकिन जबलपुर के मोतीलाल नेहरू वार्ड में वितरण के लिए आए राशन की हालत ऐसी थी कि उसे खाकर बीमार ही नहीं, इंसान मर भी सकता था. सवाल है राशन की दुकानों में पहुंचने वाला क्या बिना निरीक्षण के वितरण के लिए रवाना कर दिया जाता है? 

Rotten Ration For Diwali: राशन की दुकानों पर गरीबों के लिए आया सड़ा राशन, दिवाली से पहले शुरू होना था वितरण
ROTTEN RATIONS UNFIT FOR CONSUMPTION ARRIVED FOR DISTRIBUTION AT RATION SHOPS IN JABALPUR FOR DIWALI FESTIVAL

Diwali Ration: जबलपुर में त्योहारों से ठीक पहले गरीबों को वितरण के लिए आया राशन सड़ा हुआ मिला है. सड़े हुए राशन को दिवाली से ठीक पहले गरीबों के घरों वितरित किया जाना था, लेकिन राशन की हालत ऐसी मिली कि अगर गलती कोई उसे खा लेता तो उसका बीमार होना तय था. मामले शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से दर्ज करवा दी गई है.

गरीबों की भी दिवाली होती है, लेकिन जबलपुर के मोतीलाल नेहरू वार्ड में वितरण के लिए आए राशन की हालत ऐसी थी कि उसे खाकर बीमार ही नहीं, इंसान मर भी सकता था. सवाल है राशन की दुकानों में पहुंचने वाला क्या बिना निरीक्षण के वितरण के लिए रवाना कर दिया जाता है? 

ये भी पढ़ें-MP में निःशुल्क राशन सूची से हटाए गए 425 परिवार, जानिए कितनी वार्षिक आय को मिलेगा Free Ration?

अक्टूबर माह के लिए दो राशन दुकानों पर आया अनाज सड़ा हुआ मिला

मामला मोतीलाल नेहरू वार्ड क्षेत्र का है, जहां दो राशन दुकानों पर अक्टूबर माह के लिए आया अनाज सड़ा हुआ था, जिसे जांच के बाद खाने योग्य बिल्कुल नहीं पाया गया. गरीबों को दिवाली से पहले वितरण के लिए आए अनाज की हालत इतनी खराब थी कि लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकता था.

राशन 27 सितंबर को आया था और दिवाली से पहले वितरण  होना था

मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद ने मौके पर पहुंचकर अनाज की जांच करवाई और अधिकारियों से इसकी शिकायत दर्ज कराई. पार्षद के मुताबिक खराब राशन 27 सितंबर को दुकानों पर आया था और दीपावली से पहले इसका वितरण शुरू होना था, लेकिन जांच में राशन की दशा बेहद खराब पाई गई.

ये भी पढ़ें-नदी की लहरों में समा सकता है यहां देश का भविष्य, हर दिन जान हथेली पर लेकर जाते हैं स्कूल

गरीबों के लिए आए राशन के डिस्ट्रीब्यूशन से पहले जब उसकी क्वालिटी जांची गई तो अनाज बेहद खराब निकला, जिसके बाद वितरण तत्काल रोक दिया गया वरना दिवाली से एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. सवाल है कि इतनी बड़ी लापरवाही के लिए जिम्मेदार पर कोई कार्रवाई होगी?.

ये भी पढ़ें-'चूक तमिलनाडु सरकार से हुई, मौत MP में हुई' कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत मामले में मंत्री की दो टूक

जाइंट कलेक्टर बोले, शिकायत के बाद तत्काल वितरण रोक दिया गया

मामले पर जाइंट कलेक्टर ऋषभ जैन ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली, जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अक्टूबर माह का राशन दुकानों में पहुंचा था, जिसकी गुणवत्ता बहुत खराब थी. उन्होंने बताया कि खराब राशन की शिकायत मिलने के बाद तत्काल वितरण रोक दिया गया और जांच टीम को मामले की जांच में लगाया गया है.

राशन दुकान पर पहुंचे सड़े हुए राशन की जांच करते अधिकारी

राशन दुकान पर पहुंचे सड़े हुए राशन की जांच करते अधिकारी

सवाल, अनाज पहले से खराब था या भंडारण में खराब हुआ है?

ऋषभ जैन ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि यह अनाज कहां से आया, किस महीने का है और किस स्तर पर गड़बड़ी हुई. जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि अनाज पहले से खराब था या भंडारण में खराब हुआ है. दोषियों के खिलाफ नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-MP में राम भरोसे ड्रग कंट्रोल सिस्टम, 1 रिपोर्ट में लगते हैं 10 घंटे, 5000 से ज्यादा सैंपल्स की जांच पेंडिंग

जाइंट कलेक्टर ऋषभ जैन ने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ कि राशन की दुकानों में पहुंचा अक्टूबर माह के राशन की गुणवत्ता बहुत खराब थी. उन्होंने कहा कि खराब राशन की शिकायत मिलने के बाद तत्काल वितरण रोक दिया गया और जांच टीम को मामले की जांच में लगाया गया है.

सड़े अनाज को भेजने से पहले ्क्या क्वालिटी चेक नहीं किया गया?

फर्ज कीजिए, अगर सड़ा हुआ अनाज गरीबों के घरों में वितरित हो जाता और कोई गरीब परिवार सड़े हुए अनाज को खा जाता, तो उसकी दशा क्या होती. सवाल है कि क्या गरीबों में वितरण के लिए भेजे गए सड़े अनाज को भेजने से पहले उसकी क्वालिटी को चेक नहीं किया जाता है और अगर किया गया तो इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई? 

ये भी पढ़ें-ऐसे हैं कलेक्टर संबित मिश्रा, 5 KM पैदल चलकर और नदी पार कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से कराया रुबरु

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close