अपराधी निकला युवा कांग्रेस का नव निर्वाचित सचिव, रेप और डेथ थ्रेट केस में गया अंदर, FIR के बाद कार्रवाई

Youth Congress Secretory Arrested: आरोपी की शादी की तय के बाद पीड़िता को अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ.आरोपी की शादी किसी अन्य महिला से तय हुई थी. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो शादी से इनकार करते हुए उसने खुद को पहले से विवाहित बताकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RAPE AND DEATH THREAT AFTER PRETEXT OF MARRIAGE

Rape In Pretext of Marriage:  मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के नव निर्वाचित प्रदेश सचिव ऋषभ मिश्रा को बुधवार को जबलपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ऋषभ मिश्रा के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का FIR होने के पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. आरोप है कि उसने शादी का झांसा कर एक शादीशुदा युवती से कई बार दुष्कर्म किया.

रेप और डेथ थ्रेट जैसे गंभीर अपराध में दर्ज हुई शिकायत

मामला जिले के लार्डगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने नव निर्वाचित युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ऋषभ मिश्रा के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोपों में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता की शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

एमपी की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें-MP-Chhattisgarh News Live: छत्तीसगढ़ में IPS ने लगाया भेदभाव का आरोप, MP में आज भी बारिश का अलर्ट!

सोशल मीडिया पर पीड़िता की ऋषभ मिश्रा से दोस्ती हुई

पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि साल 2020 में सोशल मीडिया पर उसकी ऋषभ मिश्रा से दोस्ती हुई. सोशल मीडिया पर बातचीत के बीच आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाया और उसके साथ मार्च 2022 में शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता के मुताबिक उखरी रोड स्थित एक होटल में बुलाकर आरोपी हमबिस्तर हुआ और अब शादी से इन्कार कर रहा है.

शादी का भरोसा देकर आरोपी ने बार-बार संबंध बनाए

गौरतलब है शादीशुदा पीड़िता की एक बेटी भी है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी को उसके शादीशुदा होने और उसकी बेटी के बारे में पहले से पता था, बावजूद इसके शादी का भरोसा दिलाकर उसने बार-बार संबंध बनाए. पीड़िता ने बताया कि दिसंबर 2025 में बेटी के साथ गोवा घुमाने गए आरोपी ने वहां भी होटल में उसके साथ हमबिस्तर हुआ था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-200 बारातियों को लेकर घर के बाहर खड़ा था दूल्हा, इधर दुल्हन ने पी लिया जहर, बिना शादी लौटा दूल्हा

आरोपी की शादी की तय के बाद शादीशुदा पीड़िता को धोखे का एहसास हुआ. आरोपी की शादी किसी अन्य महिला से तय हुई थी. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो शादी से इनकार करते हुए उसने खुद को पहले से विवाहित बताकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें-महिला दोस्त से था मनमुटाव, सनकी युवक ने पूरे परिवार को चाकू से गोद डाला, बीच-बचाव में गई भाई की जान

जान से मारने की धमकी के भय में जीने रही थी पीड़िता

पुलिस के दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि रेप और जान से मारने की धमकी से लंबे समय तक सदमे और भय में जीने के बाद पीड़िता ने आपबीती अपनी मां और जीजा को बताई. महिला का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब उसके पति को हुई तो पारिवारिक विवाद बढ़ गया और वह बेटी के साथ पति से अलग रहने लगी.

Advertisement

 पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी ऋषभ मिश्रा को किया गिरफ्तार

मामले पर लार्डगंज थाना पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी ऋषभ मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर  गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी जबलपुर सूर्य कांत शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और अब सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-'स्वर्गीय' रूपेंद्र सोम बनाए गए इंदागांव मंडल के अध्यक्ष, कांग्रेस संगठन ने सौंपी बड़ी जिम्मेवारी