बिजली बिल बकायेदारों पर चला चाबुक, 151 घरों के काटे गए कनेक्शन, 3 साल बाद भी किसी ने 1 रुपया नहीं लौटाया

Dues Power Bill: सरकार ने मई 2020 से अगस्त 2023 तक उपभोक्ताओं को राहत देते हुए जिले के 81,201 घरेलू उपभोक्ताओं का बिल स्थगित कर दिया था. कोरोना काल में सरकार के इस कदम से बिजली विभाग के 24 करोड़ 93 लाख रुपए की बकाया राशि की वसूली अटकी रही थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
after 3 years of relief power department cut consumers power connections in jabalpur

Power Deaprtment In Action: जबलपुर जिले में कोरोना काल में शासन द्वारा स्थगित बिजली बिल की वसूली को लेकर बिजली विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. विभाग ने बुधवार को कुल 151 उपभोक्ताओं के घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया, क्योंकि तीन साल से अधिक समय की छूट मिलने के बाद भी बकाए बिल का 1 रुपया भी नहीं लौटाया गया था.

सरकार ने मई 2020 से अगस्त 2023 तक उपभोक्ताओं को राहत देते हुए जिले के 81,201 घरेलू उपभोक्ताओं का बिल स्थगित कर दिया था. कोरोना काल में सरकार के इस कदम से बिजली विभाग के 24 करोड़ 93 लाख रुपए की बकाया राशि की वसूली अटकी रही थी. 

ये भी पढ़ें-Viral Video: भाभी संग ठुमका लगाते हुए कट्टा लहरा रहा था देवर, किसी ने बुला ली पुलिस!

करीब 7,151 उपभोक्ताओं ने दो साल में एक भी रुपए का बिल जमा नहीं किया

बिजली विभाग ने अक्टूबर 2023 के बाद लगातार बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई शुरू की है. विभाग के मुताबिक करीब 7,151 उपभोक्ताओं ने दो साल में एक भी रुपए का बिल जमा नहीं किया, जिस पर विभाग ने सख्त अभियान चलाकर कनेक्शन काटने और मीटर तक उखाड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कोरोना के बाद उपभोक्ताओं को नियमित बिल जमा करने के निर्देश दिए गए थे

मामले पर अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा ने बताया कि कोरोना संकट के बाद शासन ने सभी उपभोक्ताओं को नियमित बिल जमा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कई उपभोक्ताओं ने इसका पालन नहीं किया. अब विभाग ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाकर बकाया राशि की वसूली कर रहा है.

ये भी पढ़ें-Snake In Bullet: बुलेट में कुंडली मारकर बैठा था अत्यंत जहरीला सांप ‘रसेल वाइपर! देख मैकेनिक के उड़े होश 

Advertisement
करीब 7,151 उपभोक्ताओं ने दो साल में एक भी रुपए का बिल जमा नहीं किया, जिस पर विभाग ने सख्त अभियान चलाकर कनेक्शन काटने और मीटर तक उखाड़ने की कार्रवाई शुरू की है. यह कार्रवाई अक्टूबर 2023 के बाद लगातार बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर हो रही है.

'उपभोक्ता बकाया बिल तुरंत जमा करे, कनेक्शन कटने की कार्रवाई से बचें'

अभियंता संजय अरोरा ने बताया कि अब तक बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने पर उपभोक्ताओं के घरों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं और अबतक 151 घरों के बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं. अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिल की राशि तुरंत जमा कर कनेक्शन कटने की कार्रवाई से बचें.

ये भी पढ़ें- Independence Day Celebration 2025: 15 अगस्त नहीं, यहां 23 जुलाई को ही मना लिया गया स्वतंत्रता दिवस