Bank Robbery: बैंक खुलते ही पहुंचे बदमाश, 15 किलो सोना व 5 लाख रुपये की लूट! सामने आया डकैती का CCTV Video

Bank Loot: बाइक सवार 5 नकाबपोश बदमाश बैंक खुलने से ठीक 5 मिनट पहले बैंक में हथियारों के साथ पहुंचते हैं और लगभग 15 किलो सोना और पांच लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जबलपुर में नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में की लूट

Daylight Bank Robbery: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले में सोमवार को बैंक खुलते ही पांच नकाबपोश बदमाश आ गए. बंदूक की नोंक पर बदमाशों ने बैंक से 14 किलो 875 ग्राम सोना और पांच लाख रुपये लूटे और फरार हो गए. पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ डकैती को अंजाम दिया और बेहद ही सरलता से दिनदहाड़े बैंक में डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

जबलपुर में बैंक में डबैती के बाद पुलिस कर रही जांच

ये भी पढ़ें-यहां अब तक नहीं पहुंची सड़क, आज भी मीलों पैदल चलकर भगवान भरोसे अस्पताल पहुंचते हैं मरीज

ESAF माइक्रो फाइनेंस बैंक की घटना

मामला जिले के सिहोरा का है, जहां नेशनल हाइवे और खितौला मोड के पास स्थित ESAF माइक्रो फाइनेंस बैंक में नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह जैसे ही बैंक खुला, धाक जमाए पांच नकाबपोश बदमाश बाइक से पहुंचे और बैंक परिसर में घुसते ही रिवॉल्वर अड़ाकर डकैती को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने कुल 14 किलो से ज्यादा सोना और पांच लाख रुपये नकद लूटे हैं.

ये भी पढ़ें-'चाचा विधायक हैं मेरे' टोल मांगने पर बीजेपी MLA के भतीजे ने टोल प्लाजा पर किया जमकर उत्पात, वीडियो वायरल

नेशनल हाइवे और खितौला मोड के पास स्थित इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक में नकाबपोश बदमाश सोमवार की सुबह योजनाबद्ध तरीके से बाइक पर सवार होकर पहुंचे और बैंक परिसर में घुसते ही रिवॉल्वर अड़ाकर सोना और पैसे की डकैती को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-High Profile Digital Arrest: अब राजनेता और पूर्व मंत्री को सायबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, जेल भेजने की धमकी देकर घंटों रखा कैद

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मामले की छानबीन कर रही स्थानीय पुलिस ने बताया कि बैंक में लूट की वारदात की सूचना मिलते ही मौका-ए-वारदात पर खितौला और सिहोरा थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस बैंक में और आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं.

ये भी पढ़ें-प्राइवेट स्कूलों को भी मुंह चिढ़ा रहा आधुनिक सुविधाओं से लैस छत्तीसगढ़ का एक सरकारी स्कूल

Topics mentioned in this article