Daylight Bank Robbery: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले में सोमवार को बैंक खुलते ही पांच नकाबपोश बदमाश आ गए. बंदूक की नोंक पर बदमाशों ने बैंक से 14 किलो 875 ग्राम सोना और पांच लाख रुपये लूटे और फरार हो गए. पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ डकैती को अंजाम दिया और बेहद ही सरलता से दिनदहाड़े बैंक में डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
जबलपुर में बैंक में डबैती के बाद पुलिस कर रही जांच
ये भी पढ़ें-यहां अब तक नहीं पहुंची सड़क, आज भी मीलों पैदल चलकर भगवान भरोसे अस्पताल पहुंचते हैं मरीज
ESAF माइक्रो फाइनेंस बैंक की घटना
मामला जिले के सिहोरा का है, जहां नेशनल हाइवे और खितौला मोड के पास स्थित ESAF माइक्रो फाइनेंस बैंक में नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह जैसे ही बैंक खुला, धाक जमाए पांच नकाबपोश बदमाश बाइक से पहुंचे और बैंक परिसर में घुसते ही रिवॉल्वर अड़ाकर डकैती को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने कुल 14 किलो से ज्यादा सोना और पांच लाख रुपये नकद लूटे हैं.
ये भी पढ़ें-'चाचा विधायक हैं मेरे' टोल मांगने पर बीजेपी MLA के भतीजे ने टोल प्लाजा पर किया जमकर उत्पात, वीडियो वायरल
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मामले की छानबीन कर रही स्थानीय पुलिस ने बताया कि बैंक में लूट की वारदात की सूचना मिलते ही मौका-ए-वारदात पर खितौला और सिहोरा थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस बैंक में और आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं.
ये भी पढ़ें-प्राइवेट स्कूलों को भी मुंह चिढ़ा रहा आधुनिक सुविधाओं से लैस छत्तीसगढ़ का एक सरकारी स्कूल