
CG Health Department: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य प्रणाली का पुरसाहाल क्या है, इसकी बानगी शनिवार को रायगढ़ जिले में देखने को मिली जब एक बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए परिजनों को बीमार महिला को हाथों में उठाकर मीलों दूर चलकर अस्पताल ले जाना पड़ा, तब जाकर बीमार का इलाज शुरू हो सका.
ये भी पढ़ें-'चाचा विधायक हैं मेरे' टोल मांगने पर बीजेपी MLA के भतीजे ने टोल प्लाजा पर किया जमकर उत्पात, वीडियो वायरल
बीमार को अस्पताल पहुंचने के लिए भगवान भरोसे रहना पड़ता है
मामला जिले कापू स्थित कंडरजा से पंडरा पाटकी गांव का है, जहां गांव तक जाने वाले मार्ग पर चलना तक दूभर है. अभी तक गांव से शहर तक पहुंचने का संपर्क मार्ग नहीं बना है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है. ऐसे में बीमार हुए लोगों को अस्पताल तक पहुंचने के लिए भगवान भरोसे रहना पड़ता है.
मीलों पैदल चलकर बीमारों को सूदर अस्पताल पहुंचाते हैं परिजन
गौरतलब है सरकारें बदली हैं, लेकिन रायगढ़ जिले के ग्रामीणों के दिन नहीं बदले हैं. ग्रामीण आज में भी एक अच्छी सड़क नहीं होने से दुर्दशा की मार झेल रहे हैं. जिले की दशा को समझने के लिए बीमार को हाथों में लेकर मीलों पैदल चलने वाला एक वायरल वीडियो काफी है. वीडियो में मीलों चलकर परिजन बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाते हैं.
एंबुलेंस दूर की बात है, अभी कापू इलाके में सड़क ही नहीं पहुंची है
रिपोर्ट के मुताबिक अब तक रायगढ़ जिले के कापू में सड़क नहीं पहुंच पाई है, जिससे एंबुलेंस की कल्पना ही बेमानी है. कापू स्थित ग्राम कंडरजा से पंडरा पाटकी गांव तक जाने वाले रास्ते पर पैदल चलना दुभर है. यही नहीं, ग्राम पंचायत विजय नगर का ग्राम कंडरजा मोहल्ला पटना पारा समेत कई गांवों में सड़कों का निर्माण कार्य नहीं होने से हालत खराब हैं.
सालों की मांग के बाद गांव में नहीं पूरा हुआ सड़क का निर्माण कार्य
उल्लेखनीय है कई सालों से गांव वालों की मांग के बावजूद यहां सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. ऐसे में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाने के कारण बीमार को मीलों पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है. फर्ज कीजिए अगर महिला की तबियत ज्यादा खराब हो तो महिला के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है.
ये भी पढ़ें-MP का ऊर्जा मंत्री बताकर युवक ने UP के डिप्टी CM को किया फोन, बरामद हुआ मंत्री का फर्जी ID और SPG कार्ड!