विज्ञापन

Bank Robbery: बैंक खुलते ही आ धमके डकैत, रिवॉल्वर दिखा करोड़ों रुपए लूटकर भागे 5 नकाबपोश बदमाश

Bank Loot: बाइक सवार 5 नकाबपोश बदमाश बैंक खुलने से ठीक 5 मिनट पहले बैंक में हथियारों के साथ पहुंचते हैं और बैंक कर्मचारियों को हथियार दिखाकर कथित रूप से करोड़ों की लूट को अंजाम देते हैं और फिर बेहद ही आसानी से बैंक से निकलकर वहां से फरार हो जाते हैं.

Bank Robbery: बैंक खुलते ही आ धमके डकैत, रिवॉल्वर दिखा करोड़ों रुपए लूटकर भागे 5 नकाबपोश बदमाश
Daylight 5 maskman looted bank in jabalpur

Daylight Bank Robbery: जबलपुर जिले में सोमवार को बैंक खुलते ही 5 नकाबपोश आ धमके और बंदूक की नोंक पर बैंक से कथित रूप से करोड़ों रुपए लूटकर फरार हो गए. बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाश योजनाबद्ध तरीक से डकैती को अंजाम दिया और बेहद ही सरलता से दिनदहाड़े बैंक में डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए. 

बाइक सवार 5 नकाबपोश बदमाश बैंक खुलने से ठीक 5 मिनट पहले बैंक में हथियारों के साथ पहुंचते हैं और बैंक कर्मचारियों को हथियार दिखाकर कथित रूप से करोड़ों की लूट को अंजाम देते हैं और फिर बेहद ही आसानी से बैंक से निकलकर वहां से फरार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें-यहां अब तक नहीं पहुंची सड़क, आज भी मीलों पैदल चलकर भगवान भरोसे अस्पताल पहुंचते हैं मरीज

इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक में धावा बोलकर नकाबपोशों ने लूटे करोड़ों रुपए

मामला जिले सिहोरा का है, जहां नेशनल हाइवे और खितौला मोड के पास स्थित इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक में नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला. बताया जाता है जैसे सोमवार की सुबह बैंक खुला, धाक जमाए 5 नकाबपोश बदमाश योजनाबद्ध तरीके से बाइक से पहुंचे और बैंक परिसर में घुसते ही रिवॉल्वर अड़ाकर डकैती को अंजाम दिया, फिर फरार हो गए.

लेन-देन शुरू होने के 5 मिनट पहले नकाबपोशों ने बैंक में लूट को अंजाम दिया

रिपोर्ट के मुताबिक करोड़ों की डकैती को अंजाम देने वाले डकैतों कहां फरार हुए अब पुलिस इसका पता लगा रही है. वारदात सोमवार को सुबह 9 बजे बैंक के आसपास घटित हुआ. रोजाना की तरह सुबह 9 बजे बैंक का कामकाज शुरू हुआ और लेन-देन शुरू होने के 5 मिनट पहले बदमाश वहां आ धमके और लूट को अंजाम देकर आसानी से निकल गए. 

ये भी पढ़ें-'चाचा विधायक हैं मेरे' टोल मांगने पर बीजेपी MLA के भतीजे ने टोल प्लाजा पर किया जमकर उत्पात, वीडियो वायरल

नेशनल हाइवे और खितौला मोड के पास स्थित इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक में नकाबपोश बदमाश सोमवार की सुबह योजनाबद्ध तरीके से बाइक पर सवार होकर पहुंचे और बैंक परिसर में घुसते ही रिवॉल्वर अड़ाकर करोड़ों रुपए की डकैती को अंजाम देने के बाद सरलता से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-High Profile Digital Arrest: अब राजनेता और पूर्व मंत्री को सायबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, जेल भेजने की धमकी देकर घंटों रखा कैद

डकैती को अंजाम देने के लिए सुबह 8ः 55 मिनट पर बैंक पहुंच गए बदमाश

योजनाबद्ध तरीके से डकैती को अंजाम देने वाले बदमाश सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर ही बैंक पहुंच गए और बैंक के अंदर पहुंचते ही नकाबपोश पांचों बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों पर रिवाल्वरनुमा कोई हथियार अड़ाकर लूट की वारदात अंजाम दिया. अपुष्ट खबरों के मुताबिक नकाबपोश बदमाशों ने 12किलो सोना 5 लाख नकद की लूट को अंजाम दिया.

बैंक परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं पुलिस

मामले की छानबीन कर रही स्थानीय पुलिस ने बताया कि बैंक में लूट की वारदात की सूचना मिलते ही मौका-ए-वारदात पर खितौला और सिहोरा थाने कीपुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं.

ये भी पढ़ें-प्राइवेट स्कूलों को भी मुंह चिढ़ा रहा आधुनिक सुविधाओं से लैस छत्तीसगढ़ का एक सरकारी स्कूल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close