Jabalpur Hit and Run: जबलपुर हाईवे पर क्रेटा कार का कोहराम, सड़क किनारे बैठे 20 मजदूरों को कार चालक ने रौंदा...

Hit and Run News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जबलपुर (Jabalpur) के थाना बरेला इलाके में हाईवे के किनारे बैठकर खाना खा रहे 20 मजदूरों को कार चालक ने रौंद दिया. इस हादसे से सड़क पर चीख पुकार मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jabalpur Hit and Run Case: मध्य प्रदेश में जबलपुर के थाना बरेला इलाके में स्थित हाईवे पर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने कहर बरपा दिया. सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे करीब 20 मजदूरों को कार चालक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई.

इस दर्दनाक हादसे में 2 महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 मजदूरों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे में कुल 13 घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, 7 मजदूरों को हल्की चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

चश्मदीदों ने बताई ये कहानी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मजदूर हाईवे पर लगी ग्रिल पर पेंटिंग का काम कर रहे थे और भोजन के लिए सड़क किनारे बैठे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया. हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया.
फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. हादसे को लेकर क्षेत्र में गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IAS Santosh Verma News: एसटी संयुक्त मोर्चा महासम्मेलन में शामिल हुए IAS संतोष वर्मा, अब की ये बड़ी मांग

इस पूरे हादसे की जानकारी देते हुए  जबलपुर एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने कहा कि मजदूरों को रौंदने के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो तुरंत पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. जहां डॉक्टरों ने हादसे की शिकार दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. बाकी घायलों को हल्की चोटें आई थी, जिन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- मध्‍य प्रदेश एक्‍सीडेंट: कोचिंग से लौट रहे तीन छात्रों की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई स्‍कूटी