Jabalpur High Court : इस मामले में कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज के डीन को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

Madhya Pradesh High Court : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने गांधी मेडिकल कॉलेज से जुड़े एक मामले पर नोटिस जारी किया है. साथ ही राज्य शासन, डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन और गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के डीन जवाब मांगा है. जानें क्या था मामला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jabalpur High Court : इस मामले में कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज के डीन को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

MP News In Hindi : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से एक बड़ी खबर आई है. गांधी मेडिकल की पीजी सीट छोड़ने के बदले 30 लाख रुपये वसूलने के मामले में जस्टिस एसए धर्माधिकारी और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने राज्य शासन, डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन और गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के डीन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

30 लाख रुपए का जुर्माना भरना होगा

सीहोर निवासी डॉ. राजकुमार अहिरवार के अधिवक्ता ने पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि याचिकाकर्ता ने 2022 में मेडिकल कॉलेज में एमडी (पीडिएट्रिक्स) में प्रवेश लिया था. याचिकाकर्ता से नवंबर 2022 को सीट लीविंग बॉन्ड भरवाया गया, जिसमें लिखा था कि कोर्स पूरा करने से पहले यदि वह सीट छोड़ता है, तो उसे 30 लाख रुपए का जुर्माना भरना होगा. वरना मूल शैक्षणिक दस्तावेज वापस नहीं किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-  Election Results 2024: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली ही परीक्षा में फेल, बुधनी सीट में भी झटका

वसूली गई राशि वापस कराई जाए

जनवरी 2023 में याचिकाकर्ता ने गांधी मेडिकल कॉलेज को 30 लाख रुपये दिए और सीट छोड़ दी. दलील दी गई कि संसद में स्वास्थ्य मंत्री ने सीट लीविंग बांड का मुद्दा उठाया था, जिसमें सरकार ने इसे वापस लेने की बात कही थी. नेशनल मेडिकल कमीशन ने जनवरी 2024 को सभी राज्य सरकारों को सीट लीविंग बांड को समाप्त करने पुनर्विचार करने कहा था. याचिका में मांग की गई कि सीट छोड़ने के बदले वसूली गई राशि वापस कराई जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा एक हैं, तो सेफ… जीत के बाद पीएम मोदी की हुंकार, झारखंड पर क्या बोले?