Jabalpur: 50 लाख की लूट के मामले में फरार आरोपित की ट्रेन से कटकर मौत, दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

Jabalpur Driver Loot Case: जिले में 50 लाख रुपए के लूट के मामले में कार ड्राइवर समेत दो लोगों पर मामला दर्ज हुआ था. इसमें ड्राइवर के भाई ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने जब्त कर लिए थे 50 लाख रुपए

Jabalpur News: जबलपुर के चरगवां क्षेत्र में हुई 50 लाख रुपए की लूट की घटना के मामले में पुलिस ने जांच के बाद तीन लोगों को आरोपी बनाया था. पुलिस ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है, उनमें से एक बोलेरो चालक, उसका भाई और दोस्त के नाम शामिल हैं. इस लूट के दो आरोपी बोलेरो चालक और उसका भाई रितेश राय पुलिस की पकड़ से फरार था. इस बीच इनमें से एक आरोप ने नरसिंहपुर थाना क्षेत्र में आत्महत्या कर ली. आरोपित ने घर के पास ही ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. इधर, पुलिस मामले में 50 लाख रुपए के लेनदेन की भी जांच कर रही है. 

कंस्ट्रक्शन कंपनी के थे पैसे

दरअसल, 6 मार्च को आरव्हीआर कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव एचआर अभिषेक आनंद ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह सुबह कंपनी से पैसे ले कर आ रहा था, तब उनके साथ चरगवां थाना क्षेत्र में लूट की वारदात अंजाम दी गई. इस दौरान उससे 50 लाख रुपए लूट लिए गए.

Advertisement

बोलेरो चालक और दो अन्य थे वारदात में शामिल

आरव्हीआर कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव एचआर अभिषेक आनंद करीब नौ बजे कंपनी के जबलपुर खंडेलवाल मार्ट से लेबरों की पेमेंट लेने गया था. वह प्राइवेट गाड़ी बोलेरो, क्रमांक एमपी 20 जेड एच 5160 में ड्राइवर दिलीप राय के साथ गया था. दोपहर करीब 12 बजे मालवीय चौक स्थित खंडेलवाल मार्ट से 50 लाख रुपए पैसा ब्लू कलर के बैग में लेकर आए. रास्ते में दो लोग बाइक पर आए और दिलीप के साथ मिलकर पैसे लूट लिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Jal Jeevan Mission Scheme: 84 दिन भी नहीं चल पाई 84 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई योजना

Advertisement

ट्रेन से टकराने से हुई मौत 

मामले की प्रथम दृष्टया जांच से यही पता चल रहा है कि बोलेरो चालक का भाई रितेश राय की ट्रेन से टकराने की वजह से मौत हुई. परिजनों ने मृतक की शिनाख्त जबलपुर में हुई लूट में आरोपी बने रितेश राय के रूप में की है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :- MP IAS-IPS Transfer: प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ तबादला, ग्वालियर के एसपी और कलेक्टर दोनों बदले गए

Topics mentioned in this article