विज्ञापन

हरदा में तंबाकू करोबारी का खेल, टीम ने 2.86 करोड़ की टैक्स चोरी का किया खुलासा, जानें मामला   

कमल किशोर अग्रवाल एंड कंपनी के संचालकों द्वारा तंबाकू उत्पादों का अवैध रूप से परिवहन कर टैक्स चोरी की जा रही थी. टैक्स चोरी का खुलासा होने पर टीम ने छापामार कार्रवाई की.

हरदा में तंबाकू करोबारी का खेल, टीम ने 2.86 करोड़ की टैक्स चोरी का किया खुलासा, जानें मामला   

सेंट्रल एक्साइज एवं कस्टम विभाग की भोपाल से आई इन्वेस्टिगेशन विंग ने हरदा जिले के बड़े तंबाकू व्यापारी कमल किशोर जर्दा भंडार और कमल किशोर अग्रवाल एंड कंपनी से जुड़ी फर्मों पर छापामार कार्रवाई की. मुखबिर से मिली सूचना के बाद सेंट्रल एक्साइज एवं कस्टम विभाग ने हरदा से नर्मदापुरम के सोहागपुर पचमढ़ी की ओर जा रहे ट्रक को इटारसी के पास पकड़ा. ट्रक में बिना मैन्युफैक्चरिंग की तंबाकू का स्टॉक मिला, जिसे बिना ई-वे बिल के अवैध रूप से कमल किशोर जर्दा के नाम से ले जाया जा रहा था. इसके बाद टीम हरदा पहुंची, जहां कमल किशोर अग्रवाल एंड कंपनी और उससे जुड़ी फर्मों पर छापामार कार्रवाई की गई. इसमें शनिवार दोपहर तक फर्म के संचालकों ने 2 करोड़ 86 लाख की एक्साइज ड्यूटी और टैक्स चोरी स्वीकारते हुए स्वेच्छा से जमा कर दिए. इसमें टैक्स के साथ पैनाल्टी भी शामिल है.

सेंट्रल एक्साइज एवं कस्टम विभाग की भोपाल से आई इन्वेस्टिगेशन विंग की पांच टीमों ने शनिवार को कमल किशोर जर्दा भंडार और कमल किशोर अग्रवाल एंड कंपनी से जुड़ी फर्मों पर छापामार कार्रवाई की थी. कार्रवाई सेंट्रल एक्साइज एवं कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर योगेश यादव के मार्गदर्शन में चांडक चौराहे के पास स्थित कमल किशोर जर्दा भंडार, इंदौर रोड पर पुलिस लाइन के सामने कमल किशोर फ्लोर मिल, दो गोदामों में हरदौल बाबा और सेंट मेरी स्कूल के पास स्थित ठिकानों पर की गई. इनका मुख्य कारोबार तंबाकू और फ्लोरिंग से जुड़ा है. दस्तावेजों की जांच में टैक्स चोरी सामने आई है. पांच टीमों में 20 अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे.

5 मशीनें खरीदी, विभाग को जानकारी नहीं

कमल किशोर जर्दा भंडार के संचालकों द्वारा एक्साइज ड्यूटी में चोरी का भी खुलासा हुआ है. संचालकों ने तंबाकू की प्रोसेसिंग, मैन्युफैक्चरिंग और पैकिंग के लिए 5 मशीनें खरीदी हैं, लेकिन इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को नहीं दी गई. संचालकों द्वारा तंबाकू की प्रोसेसिंग कर अवैध रूप से बेचा जा रहा था, लेकिन टीम की कार्रवाई में टैक्स चोरी का खुलासा हुआ. कुछ पर्चियां, बिल और डायरियां मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है. फाइनल असेसमेंट के बाद टैक्स चोरी का आंकड़ा 3 करोड़ से भी ऊपर पहुंचना तय है.

Success Story: पिता पढ़ नहीं सके, बेटी बनी IPS, पति भी आईपीएस अधिकारी, जानिए कहानी

ऐसे कर रहे थे टैक्स चोरी

कमल किशोर अग्रवाल एंड कंपनी के संचालकों द्वा तंबाकू उत्पादों का अवैध रूप से परिवहन कर टैक्स चोरी की जा रही थी. इटारसी के पास पकड़े गए ट्रक में ई-वे बिल नहीं मिला. बिना ई-वे बिल के अवैध रूप से कमल किशोर जर्दा के नाम से तंबाकू का परिवहन किया जा रहा था. टैक्स चोरी का खुलासा होने पर टीम ने छापामार कार्रवाई की. टैक्स चोर माल को बिना किसी ई-वे बिल या चालान के ले जाते हैं, खासकर कम दूरी के लिए इस तरह का अवैध तरीका अपनाया जाता है. हरदा से नर्मदापुरम की दूरी कम है, ऐसे में इसी तरह टैक्स चोरी की जा रही थी.

अंबेडकर की तस्वीर जलाने का मामला, हाईकोर्ट से दूसरे दिन भी राहत नहीं, एडवोकेट अनिल मिश्रा जेल में ही रहेंगे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close