
IPL Satta : इन दिनों देश वासियों में IPL का खुमार चढ़ा हुआ है. मनोरंजन के लिए तो ठीक है. लेकिन जब आप IPL के सट्टे की लत के आदि हो जाते हैं, तो ये लत इतनी घातक हो सकती है कि आप अपराधी, लुटेरे भी बन सकते हैं. एक ऐसा ही मामला आया है विदिशा जिले से. जहां IPL सट्टे की लत में जकड़ा युवक कर्ज में डूब गया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.
खिलौने के नोक को कट्टा बताकर आरोपी ने एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. यह मामला विदिशा जिले का है. जहां अपने घर के अंदर काम कर रही महिला को आरोपी ने बड़ी चपत लगा दी है. महिला से सोने की चेन लूट ली. इस घटना के बाद से गंजबासौदा तहसील क्षेत्र में आरोपी के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि लुटेरा कोई और नहीं पड़ोसी ही है.
शादी कार्ड लेकर घर में इंटर किया
वारदात के दौरान गंजबासौदा की पॉश कॉलोनी में 77 वर्षीय महिला दोपहर में अकेली थीं. तभी एक युवक हाथ में शादी कार्ड लेकर घर में इंटर किया. और अगले ही पल चेहरे पर मास्क, हाथ में बंदूक... महिला उसकी चालाकी को नहीं समझ पाई. डर गई. तभी लुटेरा चेन झपटकर फरार हो जाता है.
आरोपी ने वारदात करना कबूल किया
पुलिस ने जब छानबीन की, तो CCTV और कॉल रिकॉर्ड से मामला सुलझ गया.पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात करना कबूल किया. उसने आईपीएल सट्टे में लाखों गवां दिए थे...कर्ज़ के बोझ से दबा युवक मानसिक दबाव में था...और आखिरकार उसने खिलौने की पिस्तौल से असली लूट की योजना बनाई.
इस मामले पर मनोज मिश्रा (एसडीओपी) को कहते हैं, "आरोपी ने बताया है कि वह पिछले कुछ समय से जुए और सट्टे में बुरी तरह फंस गया था. पैसों की तंगी और तनाव के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया."
जुए-सट्टे की लत कैसे इंसान को अपराधी बना सकती है.विदिशा की यह वारदात उसकी एक खौफनाक मिसाल है. यह सिर्फ एक लूट नहीं, समाज के गिरते मूल्यों की तस्वीर है.