निवेश मंत्रणा, देश भर के Mutual Fund डिस्ट्रीब्यूटर्स का इंदौर में जमावड़ा, CM मोहन ने कह दी ये बात

Indore News: सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई क्षेत्र बढ़ने से विकास के साथ-साथ रोजगार बढ़ेंगे. उन्होंने कहा म्यूचुअल फंड निवेश मंत्रणा कार्यक्रम में होने वाले मंथन के माध्यम से भविष्य के अच्छे सोपान निकल कर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mutual Fund:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इंदौर (Indore) में आयोजित म्युचुअल फंड (Mutual Fund) डिस्ट्रीब्यूटर्स के 2 दिवसीय निवेश मंत्रणा कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है. विभिन्न सेक्टरों के साथ म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री भी तेजी से आगे बढी है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेश 10 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 68 लाख करोड़ रूपये से अधिक हो गया है. प्रदेश में म्यूचुअल फंड में सवा लाख करोड़ रुपये का निवेश है, जो यहां हुए विकास को दर्शाता है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि उन्होंने कहा प्रदेश सरकार का बजट सवा तीन लाख करोड़ रुपये है जिसे बढ़ाकर 7 लाख करोड रुपये ले जाने के बड़े लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. हम अनावश्यक खर्चों को कम करके आय में वृद्धि करने पर जोर देते हुए कार्य कर रहे है. देश और प्रदेश हर क्षेत्र में बड़े लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है. बदलते दौर में व्यवस्थाएं क्रांतिकारी रूप से परिवर्तित हुई है.

सीएम ने गिनायी ये उपलब्धियां

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा बिजली उत्पादन के क्षेत्र में किसानों को सौर ऊर्जा पंप के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश में विशेष प्रयास किये जा रहे है. इस योजना के क्रियान्वयन से प्रदेश सरकार की बिजली पर खर्च होने वाली बडी राशि की बचत होगी. उन्होंने कहा प्रदेश में 2003 में 5 मेडिकल कालेज थे. वर्तमान में 30 मेडिकल कॉलेज है, जिसमें 5 हजार सीटे है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा आने वाले समय में प्रदेश में 52 मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा नदी जोड़ो अभियान में प्रदेश में 2 नदी जोड़ो अभियान पर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है. इन योजनाओं से प्रदेश में वर्तमान सिंचाई का रकबा 45 लाख हेक्टेयर से बढ़कर एक करोड़ हेक्टेयर हो जाएगा. इससे प्रदेश में सिंचाई के साथ-साथ उद्योगों को भी लाभ मिलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Civil Service Meet 2024: नए मध्यप्रदेश के निर्माण में... CM मोहन ने IAS अधिकारियों से ये कहा

Advertisement

यह भी पढ़ें : MPPSC Student Protest: इंदौर में छात्र आमरण अनशन पर, जानिए क्या है मांगे...

यह भी पढ़ें : Indore: 14 साल के बच्चे के यौन शोषण का मामला, आधे दर्जन लोगों के खिलाफ लगा POCSO केस, जानिए पूरी घटना

Advertisement

यह भी पढ़ें : Offbeat: खोला पार्सल निकली डेड बॉडी, महिला रह गई सन्न, जानिए क्या है मामला?