विज्ञापन

Indore: 14 साल के बच्चे के यौन शोषण का मामला, आधे दर्जन लोगों के खिलाफ लगा POCSO केस, जानिए पूरी घटना

Indore News: नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह 10वीं का स्टूडेंट है. आरोपी डेढ़ साल से उसके साथ गलत हरकत कर रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने मई 2023 में उसके साथ गलत हरकत की. तब पिता काम पर गए थे. बहन स्कूल में थी.

Indore: 14 साल के बच्चे के यौन शोषण का मामला, आधे दर्जन लोगों के खिलाफ लगा POCSO केस, जानिए पूरी घटना

Child Sexual Abuse: इंदौर (Indore) में 14 साल के बच्चे के यौन शोषण (Sexual Abuse Case) का मामला सामने आया है, बालक ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी कहानी बताई जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की मां सहित इस मामले में आधा दर्जन लोगो को पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) सहित अन्य मामले में आरोपी बनाया है. खजराना पुलिस ने बालक की शिकायत पर उसकी मां व उसके दोस्तों पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य मामले में केस दर्ज किया है. बच्चे ने बताया कि वह 10वीं का छात्र है. पुलिस को बालक ने बताया कि मई 2023 में वह घर पर था पिता काम पर गए थे और बहन स्कूल में थी. जब वह नीचे मम्मी के कमरे में गया तो वहां पर शाहिद मां के साथ गलत हरकत कर रहा था.

आगे क्या हुआ?

पीड़ित ने बताया कि इस दौरान मां ने अचानक आते देख मुझे चिल्लाया और बाहर बैठे दो लोग कमरे में आ गए और मारपीट की. दोनों ने बालक को लात घूंसे मारे. उन्होंने कहां कि पिता को कुछ बताया तो तुझे, पिता को और बहन को जान से खत्म कर देगे. आगे बालक ने बताया कि बाद मां ने मामा को कॉल किया. इस घटना के बाद उन्होंने छोटे मामू से बात करने की बात कही और बोला कि अगर यह जिंदा रहा तो सबको मुसीबत में डालेगा.

बालक को डराया धमकाया गया, वहां मौजूद अन्य आरोपी बच्चे के साथ गलत काम कर फोटो वीडियो बनाने की बात करने लगे और इस दौरान मां ने वीडियो बनाया. वीडियो बनाने के बाद धमकी दी कि किसी को कुछ भी बताया तो फोटो वीडियो वायरल कर देगे.

एक महीने बाद जून 2023 में आरोपी दोबारा से घर आए, आरोपियो को देखकर जब बालक कमरे में जाने लगा तो उन्होंने गलत तरह से टच किया. वहीं एक बार फिर दिंसबर 2023 में आरोपी घर आए थे. जब दूसरे दिन बालक के मामा घर आए तब बच्चे की मां के कहने पर उसे उतरप्रदेश ले गए, यहां बच्चे को मामा ने पीटा और प्रायवेट पार्ट पर भी मारा. इस दौरान नानी ने बचाव किया. किसी तरह वहां से भागकर इंदौर आया और अपने पिता को पूरा घटनाक्रम बताया, जहां से वह एफआईआर दर्ज करवाने खजराना थाने पहुचें.

यह भी पढ़ें : Offbeat: खोला पार्सल निकली डेड बॉडी, महिला रह गई सन्न, जानिए क्या है मामला?

यह भी पढ़ें : Maihar News: रिश्वत की रकम के साथ धूप सेंक रहे थे साहब! लोकायुक्त की टीम ने बोल दिया धावा

यह भी पढ़ें : Van Mela Bhopal: ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के प्रति बढ़ा लोगों का आकर्षण, औषधियों की बिक्री ₹20 लाख के पार

यह भी पढ़ें : CG News: मंडी शुल्क से मुक्ति... साय सरकार का बड़ा फैसला, यहां मिलेगी पूरी छूट, अन्नदाताओं को हाेगा लाभ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close