11वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में 350 स्टॉल; देश भर के एक्सपर्ट्स जुटेंगे, औषधि से लेकर ये सबकुछ है खास

Van Mela Bhopal: वन मेले में 10 शासकीय स्टॉल, 24 अन्य राज्यों के स्टॉल, 16 प्रदर्शनी के स्टॉल, 136 प्रायवेट स्टॉल, 26 फूड स्टॉल, जिनमें अलीराजपुर का दालपुनिया, बाँधवगढ़ की गोंडी व्यंजन का स्वाद मिलेगा. इसके अलावा 50 ओपीडी स्टॉल और एक किड्स जोन भी होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhopal Van Mela: 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला में 350 स्टॉल; देश भर के एक्सपर्ट्स जुटेंगे, औषधि से लेकर ये सबकुछ है खास

International Forest Fair 2025: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के लाल परेड मैदान (Lal Parade Ground) में लगने वाला अंतर्राष्ट्रीय वन मेला (Van Mela Bhopal) अपने आप में एक अनूठा आयोजन है. इस मेले में लघु वनोपज (Minor Forest Produce) एवं औषधीय पौधों (Medicinal Plants) के क्षेत्र की गतिविधियों, उत्पादों एवं अवसरों को प्रदर्शित करने एवं इससे जुड़े संग्राहकों, उत्पादकों, व्यापारियों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, प्रशासकों और नीति निर्धारकों के बीच संवाद स्थापित करने के लिये व्यापक मंच उपलब्ध होता है.

इस बार क्या है खास?

वन राज्य मंत्री दिलीप सिंह अहिरवार ने बताया कि मेले का शुभारंभ 17 दिसम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे. उन्होंने कहा कि 'समृद्ध वन खुशहाल वन' की थीम पर अंतर्राष्ट्रीय वन मेला 17 से 23 दिसम्बर तक लाल परेड मैदान में लगेगा. मेले में 350 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. मेले में प्रदेश के जिला यूनियन, वन, वन धन केन्द्र, जड़ी-बूटी संग्राहक, उत्पादक, आयुर्वेदिक औषधि निर्माता, परम्परागत भोजन सामग्री के निर्माता एवं विक्रेतागण अपने उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय करेंगे.

मेले में 10 शासकीय स्टॉल, 24 अन्य राज्यों के स्टॉल, 16 प्रदर्शनी के स्टॉल, 136 प्रायवेट स्टॉल, 26 फूड स्टॉल, जिनमें अलीराजपुर का दालपुनिया, बाँधवगढ़ की गोंडी व्यंजन का स्वाद मिलेगा. इसके अलावा 50 ओपीडी स्टॉल और एक किड्स जोन भी होगा.

वन मंत्री अहिरवार ने कहा कि 200 आयुर्वेदिक पद्धति के चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों द्वारा मेले में नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में ऑर्केस्ट्रा, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, स्कूली छात्र-छात्राओं के लिये चित्रकला, फैंसी ड्रेस और गायन के कार्यक्रम होंगे.

इसके अलावा 17 दिसम्बर को शाम परम्परागत नृत्य डिण्डोरी की प्रस्तुति, 18 दिसम्बर की शाम ऑर्केस्ट्रा अंचल शर्मा ग्रुप की प्रस्तुति, 19 दिसम्बर की शाम विरासत सूफी की म्यूजिकल प्रस्तुति, 20 दिसम्बर को एक शाम वन विभाग के नाम (फॉरेस्ट मेलोडी) द्वारा सरगम म्यूजिकल ग्रुप, 21 दिसम्बर की शाम ख्याति प्राप्त सिंगर नीरज श्रीधर, बॉम्बे वाइकिंग्स की म्यूजिकल प्रस्तुति, 22 दिसम्बर की शाम मानसरोवर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और 23 दिसम्बर की शाम परम्परागत नृत्य, झाबुआ की प्रस्तुति होगी.

वन मंत्री अहिरवार ने बताया कि वन मेले में 19 एवं 20 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के 17, नेपाल के 2 एवं भूटान के एक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. कार्यशाला आईआईएफएम के समन्वय से आयोजित होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Van Mela Bhopal: ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के प्रति बढ़ा लोगों का आकर्षण, औषधियों की बिक्री ₹20 लाख के पार

यह भी पढ़ें : Van Mela Bhopal: अंतर्राष्ट्रीय वन मेला आज से, महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, जानिए क्या कुछ होगा खास

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर अब सर्वाइकल कैंसर की प्रारंभिक जांच हो सकेगी; इमरजेंसी केयर भी मिलेगी

यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: मोहन सरकार का अस्थायी व स्थायी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, कैबिनेट के प्रमुख फैसले

Advertisement