
Sports Competition: टीकमगढ़ जिले में आयोजित हो रही संभाग स्तरीय सॉफ्टवाल, हॉकी, फुटबॉल और तलवारबाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भोजन और नाश्ते में लापरवाही का मामला सामने आया है. यह प्रतियोगिता 24 से 26 सितंबर तक पुलिस परेड मैदान और ढोगा मैदान पर चल रही है, जिसमें सागर संभाग के सभी जिलों के छात्र-छात्राएं खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता की मेजबानी शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है और इसकी तैयारी जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में की गई थी. खिलाड़ियों की रहने और खाने की व्यवस्था उनके-अपने जिले के खेल विभाग की जिम्मेदारी थी. लेकिन दमोह से आए खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि नाश्ते में उन्हें इल्ली (कीड़े) और शुडी मिली. खिलाड़ियों ने इसका विरोध करते हुए आयोजन समिति पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
अव्यवस्थाओं को लेकर ये आरोप भी लगे
महिला कोच ने भी अव्यवस्थाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि दमोह से आए खिलाड़ियों को सरोज कॉन्वेंट स्कूल में ठहराया गया था, जहां रात 1 बजे से 4 बजे तक न तो लाइट थी और न ही पानी की व्यवस्था. इस कारण बच्चों को मच्छरों से पूरी रात जूझना पड़ा. इसके अलावा खिलाड़ियों को खेल मैदान तक आने-जाने के लिए कोई परिवहन सुविधा नहीं दी गई, जिससे कोच को मजबूरन टैक्सी का सहारा लेना पड़ा.
स्थानीय खेल प्रेमियों का कहना है कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों का बजट देती है, लेकिन अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार से यह राशि खिलाड़ियों तक सही तरीके से नहीं पहुंचती. टीकमगढ़ की यह घटना इसका ताजा उदाहरण है.
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025: पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां
यह भी पढ़ें : Crime News: बोतल में पेट्रोल न देने पर हंगामा; स्टाफ से मारपीट, घटना CCTV में कैद
यह भी पढ़ें : IAF MiG-21 Retire: अलविदा मिग-21; वायुसेना से 63 वर्षों का साथ खत्म, रक्षा मंत्री ने देखी आखिरी उड़ान