
Bareilly News: उत्तर प्रदेश में 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर और नारों से नया विवाद उपजा है. कई जिलों में इस तरह के पोस्टर लगाने की घटनाएं देखी गईं. पुलिस की तरफ से एफआईआर जैसी अफवाहों के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ा है. आई लव मोहम्मद के पोस्टर विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में बवाल हो गया. बरेली में नमाज के बाद सड़कों पर निकली भीड़ ने भड़काऊ नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. मौलाना तौकरी रजा ने लोगों से नमाज के बाद इस्लामिक ग्राउंड में इकट्ठे होकर आई लव मोहम्मद मामले में अपनी ताकत दिखाने की अपील की थी. मौलाना तौकीर रजा ने 'मोहम्मद' से जुड़े पोस्टर और टिप्पणियों के मामले में धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था. हालांकि, प्रशासन की तरफ से अनुमति न मिलने के कारण उन्होंने देर रात अपने धरने को स्थगित करने का फैसला लिया. इसके साथ ही, जानकारी आई कि मौलाना तौकीर रजा इस मामले में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजेंगे.
जुमे की नमाज के बाद विवाद
जुमे की नमाज़ के बाद I Love Muhammad का बैनर लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान नारा ए तकबीर अल्लाहु अकबर जैसे नारे लगाए गए. पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाने के बाद जब हालात काबू से बाहर हुए तो पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.
बरेली, यूपी: जुमे की नमाज़ के बाद I Love Muhammad का बैनर लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान नारा ए तकबीर अल्लाहु अकबर जैसे नारे लगाए गए। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाने के बाद जब हालात काबू से बाहर हुए तो पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। pic.twitter.com/ahbclX1skb
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 26, 2025
पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस के जवान यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि अरे पीटो नहीं, मर जाएंगे यार... इस वीडियो में कई सारे लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. दूर-दूर तक जूते-चप्पल बिखड़े नजर आ रहे हैं.
मौलाना तौकीर रजा के ऐलान से भड़का बवाल!
मौलाना तौकीर रजा इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष है. इन पर 2010 में बरेली में दंगा करवाने का भी आरोप है. इस विवाद के केंद्र में एक मौलाना तौकीर रजा का नाम सामने आया है. बताया गया कि मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी. इससे पहले, मौलाना तौकीर रजा ने एक पत्र जारी कर लोगों से अपील की कि वे जुमे की नमाज अदा करने के बाद सीधे अपने घरों को लौट जाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें. पत्र में कहा गया कि नवरात्रि, दुर्गा पूजा और उर्स जैसे धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी.
जिला प्रशासन ने धारा 123 लागू होने के कारण बिना अनुमति किसी भी रैली, धरना-प्रदर्शन या अन्य कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाई है. इसके साथ ही, उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. फिलहाल, पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.
क्रिकेट बॉल को लेकर हो चुका विवाद
इसस पहले जो विवाद हुआ था उसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने यहां आई लव मोहम्मद वाला पोस्टर लगाया था और पास में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. बॉल जाकर पोस्टर पर लग गई. बॉल का पोस्टर पर लगना कुछ लोगों को नागवार गुज़रा. बस फिर क्या था, हो गया बवाल.
यह भी पढ़ें : Samvida Niti 2023: संविदा नीति को लेकर मनरेगा के संविदा इंजीनियर देंगे सामूहिक इस्तीफा, जानिए क्या हैं मांगें?
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025: पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां
यह भी पढ़ें : Crime News: बोतल में पेट्रोल न देने पर हंगामा; स्टाफ से मारपीट, घटना CCTV में कैद