
Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने पांच माह के बच्चे के साथ शरीर पर तेजाब डालकर आत्महत्या कर ली.
दीपोत्सव की तैयारियों के बीच महिला के इस खौफनाक कदम से खुशियों के माहौल में मातम छा गया. मां और बच्चे की मौत से इलाके में शोक की लहर फैल गई और आस-पड़ोस के घरों में चूल्हे तक नहीं जले.
पति से हुआ था विवाद
यह मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र के न्यू बृज विहार कॉलोनी का है. यहां रहने वाली सुमन का पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद उसने अपने पांच माह के बच्चे को गोद में लेकर एसिड डालकर आत्मदाह कर लिया.
तेजाब से गंभीर रूप से झुलसे मां-बच्चे को परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. घटना के वक्त पति कारखाने में काम पर गया हुआ था.
भोपाल की रहने वाली थी महिला
एसीपी निधि सक्सेना ने बताया कि मृतका मूल रूप से भोपाल की रहने वाली थी. अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए एक गहरी चेतावनी हैं. लोगों ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में घरेलू कलह और मानसिक तनाव कई परिवारों को तोड़ रहे हैं. ऐसे हालात में जरुरत है कि परिवार के सदस्य एक-दूसरे की भावनाओं को समझें और समय रहते बातचीत के ज़रिए मतभेद सुलझाने की कोशिश करें.
उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को मानसिक या भावनात्मक परेशानी हो, तो उसे अकेला न छोड़ा जाए, बल्कि उसकी मदद और परामर्श के लिए आगे आया जाए. समाज को भी ऐसे मामलों में संवेदनशील होकर सामूहिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति मजबूरी या अवसाद में इतना बड़ा कदम न उठाए.
यह भी पढ़ें- पुलिस वालों ने किया DSP के साले का मर्डर! दो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, बहुत चौंकाने वाली है शॉर्ट पीएम रिपोर्ट
यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को दीपावली के पहले मिलेगी राशि; CM मोहन ने यहां से किया ऐलान