विज्ञापन

इंदौर ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1500 मॉडिफाइड साइलेंसर और 60 हूटर पर चला रोडरोलर

इंदौर यातायात पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर और हूटर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 1500 से अधिक मॉडिफाइड साइलेंसर और 60 हूटर/सायरन नष्ट किए गए. यह अभियान शहर में बढ़ते शोर-शराबे और ट्रैफिक अनुशासन के उल्लंघन को रोकने के लिए चलाया जा रहा है.

इंदौर ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1500 मॉडिफाइड साइलेंसर और 60 हूटर पर चला रोडरोलर

इंदौर शहर में यातायात पुलिस लगातार मॉडिफाइड साइलेंसर, हूटर और सायरन लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है. शहर में बढ़ते शोर-शराबे और ट्रैफिक अनुशासन के उल्लंघन को रोकने के लिए विभाग ने पिछले तीन से चार महीनों में व्यापक कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ हजार से अधिक मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए, जबकि 50 से 60 हूटर और सायरन भी जब्त कर कार्रवाई की गई.

यातायात पुलिस के अनुसार, कई वाहन चालक जानबूझकर ऊंची आवाज वाले साइलेंसर अपने वाहनों में लगवाते हैं, जिससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल वाहन चालकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उन दुकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है जहां मॉडिफाइड साइलेंसर और हूटर बेचे जाते हैं. कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए ऐसे उपकरण जब्त भी किए गए हैं.

इसी अभियान के तहत आज विजय नगर स्थित सर्विस रोड पर जब्त किए गए सभी उपकरणों का निरस्तीकरण किया गया. ट्रैफिक पुलिस ने 1500 मॉडिफाइड साइलेंसर और करीब 60 हूटर/सायरन को लाइन में लगाकर रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किया अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और भी तेज किया जाएगा, क्योंकि कई लोग बाहर के शहरों और अन्य राज्यों से भी ऐसे उपकरण लगवाकर आ रहे हैं.

ट्रैफिक विभाग का कहना है कि शहर में ध्वनि प्रदूषण रोकने और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और ऐसे उपकरण अपने वाहनों में न लगवाएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगा.

ये भी पढ़ें- भोपाल हत्या मामला, आरोपी ने मॉडल को उतारा मौत के घाट; दोस्ती कर युवती को फंसाया था जाल में

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close