
Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी पत्नी सोनम ने जमानत के लिए कोर्ट का रुख किया है. इस हत्याकांड के 97 दिनों के बाद अब वो जेल से बाहर आना चाहती है. इसके लिए उसने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है. सोहरा उप-मंडल के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने मुख्य आरोपी सोनम की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 17 सितंबर की तारीख तय की है.
इन लोगों को SIT ने किया था गिरफ्तार
दरअसल राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम को मुख्य आरोपी बनाया है. इस मामले में मेघालय एसआईटी की टीम ने राजा की पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा, आकाश राजपूत , आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान को गिरफ्तार किया था. पिछले हफ्ते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 790 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था.
लोक अभियाजक ने कही ये बात
पूर्वी खासी हिल्स के सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया कि 'सोनम ने सोहरा स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में कानूनी सहायता के माध्यम से ज़मानत याचिका दायर की है. सुनवाई 17 सितंबर को है. हम पुलिस की ओर से पेश होंगे और हमें उम्मीद है कि अदालत ज़मानत नहीं देगी.
ये भी पढ़ें पुलिस ने मस्जिद के इमाम पर की कार्रवाई तो खंडवा SP पर भड़के AIMIM नेता ओवैसी, पढ़ाया कानून का पाठ