
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में नंदलालपुरा इलाके में 24 किन्नरों के फिनाइल पीने मामले में इंदौर पुलिस ने सपना हाजी का हिरासत में ले लिया है, जबकि राजा हाशमी फरार हो गया है. बुधवार रात किन्नरों द्वारा फिनायल पोने के बाद एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो की हालत अभी भी गंभीर है. इ
ये भी पढ़ें-Viral Video: 12 महीने से बकाया था वेतन, गुस्साए कर्मचारी ने ब्लॉक मेडिकल अफसर पर तान दी पिस्तौल
किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद और रेप से जुड़ा हुआ है मामला?
गौरतलब है पूरा मामला किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद और रेप से जुड़ा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद एक किन्नर ने बताया कि किन्नर समाज के 2 गुटों में विवाद के बाद दो पत्रकारों का इनके घर आना-जाना बढ़ने लगा. दोनों मीडियाकर्मी उन्हें ब्लैकमेल करते थे.
किन्नरों ने दो पत्रकारों पर 3 महीने पहले रेप का आरोप लगाया है
किन्नरों ने दोनों पत्रकारों पर रेप के आरोप लगाए और बताया कि घटना 3 महीने पहले की है. किन्नरों ने मीडियाकर्मियों के नाम अक्षय और पंकज बताते कहा कि उन्होंने अपराध किया है. यह भी आरोप लगाया कि दोनों पत्रकारों ने डेढ़ लाख रुपये भी लिए हैं. साथ यह भी कहा कि आज किन्नर कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-कॉलेज की छात्राएं बदल रही थी कपड़े, छुपकर छात्र रोशनदान से वीडियो बनाने लगे, एबीवीपी कार्यकर्ता निकले आरोपी
सभी किन्नरों की हालत स्थिर है, 2 किन्नरों की हालत ज्यादा खराब
किन्नरों के सामूहिक आत्महत्या के प्रयास पर प्रतिक्रिया देते हुए एमवाय अस्पताल के CMHO माधव हसानी ने बताया 24 किन्नरों द्वारा घर में सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला फिनाइल पी लिया था, जिससे उनकी हालत खराब हो गई. उन्होंने बताया कि सभी की हालत स्थिर है , 2 किन्नरो की हालत ज्यादा खराब है, जिन्हें निगरानी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें भू-माफियाओं ने हड़प ली प्रदेश की अरबों की जमीन, बना दिए पेट्रोल पंप, शोरूम और मल्टीस्टोरी, अब चलेगा बुलडोजर