
Fire In Penthouse: इंदौर में गुरुवार को एक नामी कार शोरूम मालिक की अपने करोड़ों की पेंटहाउस में दम घुटने मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब मृतक परिवार के साथ पेंटहाउस में सो रहा था. लग्जरी पेंटहाउस में आगजनी घर के देवस्थान में रखे अखंड ज्योति से फैला. बताया जाता है आगजनी से घर में फैले धुंए से दम घुटने से पीड़ित की मौत हुई.
सोम्या व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड का ओनर था मृतक प्रवेश अग्रवाल
आगजनी में मारे गए शोरूम मालिक ्प्रवेश अग्रवाल का पेंटहाउस शहर के लसुडिया थाना क्षेत्र स्थित था. मृतक प्रवेश अग्रवाल सोम्या व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड का ओनर था. पेंटहाउस तीन मंजिला बिल्डिंग के टॉप पर था. पुलिस निरीक्षक नीतू सिंह ने बताया कि पेंटहाउस में आगजनी गुरुवार सुबह पांच बजे के आस-पास आग लगी.
देवस्थान में रखे अखंड ज्योति के दीपक से पेंटहाउस में फैली आग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेंट हाउस भवन के निचले तलों पर चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी का शोरूम है, जबकि तीसरी मंजिल पर बने पेंट हाउस में शोरूम के मालिक प्रवेश अग्रवाल अपने परिवार रहता था. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अग्रवाल के घर में बने देवस्थान में अखंड ज्योति के दीपक के कारण घर में आग लगी.
ये भी पढ़ें-रेत माफियाओं के आतंक से डरकर कांपे SDM और टीआई, एक्शन छोड़ जान बचाकर उल्टे पांव भागे
अग्निकांड के वक्त मृतक पत्नी और नाबालिग बेटियां सो रहा था
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि अग्निकांड के वक्त मृतक पत्नी और दो नाबालिग बेटियां घर में सो रही थीं. अखंड ज्योति के दीपक से फैली आग धीरे-धीरे पूरे घर में फैला गया. आगजनी से निकले भीषण धुएं ने पूरे घर को अपने आगोश में लिया, जिससे पेंट हाउस में सो रहे शोरूम मालिक प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई.
अस्पताल में एडमिट है मृतक शोरूम मालिक की बड़ी बेटी
कार शोरूम मालिक प्रवेश अग्रवाल की पुष्टि करते हुए पुलिस निरीक्षक ने बताया कि अग्निकांड की विस्तृत जांच की जा रही है, जिसके बाद ही आगजनी की कारणों का पता लगेगा. उन्होंने बताया कि घटना में शोरूम मालिक की बड़ी बेटी अस्पताल में भर्ती है और चिकित्सक उसकी हालत पर निगाह रख रहे हैं, जबकि परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पेंटहाउस में आगजनी के बाद दम घुटने से प्रवेश अग्रवाल का रेस्क्यू गार्ड्स ने किया, लेकिन दम घुटने से उनकी मौत हो गई. दरअसल, पेंटहाउस में भरे धुंए में अपनी बड़ी बेटी को बाहर निकालने गए प्रवेश अग्रवाल खुद धुएं की चपेट में आ गए, जिससे उनका दम घुट गया और उनके प्राण निकल गए.