विज्ञापन
Story ProgressBack

खून-पसीने की कमाई से खरीदा मकान, बिल्डर ने तोड़ा तो भटकने पर मजबूर हुई पीड़िता

MP News: एमपी के इंदौर में भू-माफिया से परेशान एक पीड़िता अपने बच्चों को साथ रीगल चौराहे पर चीख रही है. वजह ये है कि पीड़िता का मकान बिल्डर ने तोड़ दिया है, अब वो बेघर हो गई है. दो बच्चों औऱ पति के साथ तेज धूप पर प्रदर्शन कर रही है.इच्छा मृत्यु की मांग भी कर रही है.

Read Time: 2 mins
खून-पसीने की कमाई से खरीदा मकान, बिल्डर ने तोड़ा तो भटकने पर मजबूर हुई पीड़िता
भू माफिया से पीड़ित परिवार इच्छा मृत्यु की मांग को करते हुए किया प्रदर्शन.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रीगल चौराहे पर एक पीड़ित परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए प्रदर्शन करने पहुंची. तेज धूप है, हाथों में तख्ती है, पति और बच्चों के साथ प्रदर्शन कर रही है. इस परिवार का आरोप है कि उनके मकान को तोड़ दिया गया है.जिस बिल्डर ने मकान तोड़ा है, उस पर कार्रवाई नहीं हुई है. प्रदर्शन कर रही पीड़िता ने कहा कि बिल्डर रोहित शाक्या से उसके पति मोहन प्रताप शर्मा (टैक्सी ड्रायवर) ने  रॉयल टाउन, ग्राम महुगांव, में  420 स्क्वे. फीट का प्लॉट खरीदा था. जिस पर  12, लाख 40 हजार रुपये का लोन कराया था.जिसके पैसों से मकान का काम पूरा किया गया था. 

अपना ताला लगा दिया

पीड़िता ने कहा कि बिल्डर को पूरी राशि दे दी गई है. उसके बाद भी हमे बिना वजह के परेशान किया जा रहा है. बिल्डर रोहित और दिलीप दोनों पार्टनर है. इनके बीच विवाद हो गया है. बिल्डर ने पहले मेरे सूने मकान का ताला तोड़ा, फिर उसमे अपना ताला लगा दिया है.

ये भी पढ़ें- Chhindwara Murder: 8 लोगों की हत्या के बाद मरहम लगाने पहुंची सरकार, मृतक के परिजनों को दिए इतने लाख रुपये

मारपीट का भी आरोप

पीड़िता जब इस मामले की रिपोर्ट करने पुलिस थाने पहुंची तो वहां भी उसकी फरियाद नहीं सुनी गई. टीआई कुलदीप खत्री ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. दो दिन बाद रोहित और उसके अन्य साथियों ने मिलकर पीड़िता के साथ हाथापाई की. पीड़ित पक्ष ने कहा कि इसके बाद भी हमारी नहीं सुनी जा रही है. न प्रशासन की तरफ से कोई मदद की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha 2024: सरोज पांड़े की गारंटी, भाजपा कोरबा समेत छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर लहराएगी परचम


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Indore के अनाथ आश्रम में दो दिनों में तीन बच्चों की मौत से मचा हड़कंप, कलेक्टर के आदेश के बाद जांच जारी
खून-पसीने की कमाई से खरीदा मकान, बिल्डर ने तोड़ा तो भटकने पर मजबूर हुई पीड़िता
sagar Mobile phone was stolen and 85 thousand rupees were wiped from the account. Have Jamtara thugs come to Madhya Pradesh too?
Next Article
मोबाइल फोन चोरी हुआ और देखते ही देखते खाते से साफ हो गए 85 हजार रुपए, क्या मध्य प्रदेश में भी आ गए जामताड़ा के ठग?
Close
;