इंदौर नगर निगम ने मास्टर प्लान के तहत एमआर-9 से एलआईजी लिंक रोड चौड़ीकरण कार्य के लिए बड़ी कार्रवाई की है. आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर निगम की टीम ने मालवीय नगर गली नंबर 2 क्षेत्र में सड़क निर्माण में बाधक बने लगभग 140 से अधिक मकानों हटा दिया.
आयुक्त दिलीप कुमार यादव के अनुसार, मास्टर प्लान में एमआर-9 से एलआईजी लिंक रोड को चौड़ा करने की योजना प्रस्तावित थी. लेकिन, रास्ते में मौजूद मकानों के कारण कार्य बाधित हो रहा था. ऐसे में इन मकानों पर कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान 5 जेसीबी और 5 पोकलेन मशीनों का उपयोग किया गया. नगर निगम के अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.
न विकेट लिए, न रन बनाए, फिर भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में बड़ा रोल, वो कौन? जिसके सब हो गए मुरीद
पहले भी की जा चुकी है रिमूवल कार्रवाई
इससे पहले भी नगर निगम द्वारा इसी क्षेत्र में आंशिक रूप से रिमूवल की कार्रवाई की जा चुकी थी. अब एक बार फिर प्रशासन ने कार्रवाई कर पूरे क्षेत्र को निर्माण कार्य के लिए खाली कराया है.
ये भी पढ़ें...
पेड़ के नीचे ज्ञान, 500 साल पुराने निशान, कहानी उन गुरुद्वारों की जिनका है गुरु नानक जी से नाता
जहां कभी फटते थे बम, चलती थी गोलियां, अब उस अबूझमाड़ में लाइट, कैमरा और एक्शन, जानें ऐसा क्या हो रहा
गॉड्स प्लान... शेफाली वर्मा ने फाइनल में लूटी महफिल, रिंकू सिंह से भी चार कदम आगे चली किस्मत