विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2023

Indore: पेट्रोल बम फेंकते शख्स हुआ CCTV में कैद, 12 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार 

घटना को लेकर फरियादी ने मीडिया को बताया कि रिंकू चौधरी नाम का एक शख्स इलाके का बदमाश है जिसने लॉकडाउन के पहले भी उससे ₹500000 की फिरौती मांगी थी. साथ ही मकान खाली करने के लिए कहा था लेकिन पुलिस में जब इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Indore: पेट्रोल बम फेंकते शख्स हुआ CCTV में कैद, 12 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार 
12 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां एक बदमाश ने व्यापारी के घर पर पेट्रोल बम फेंक दिया. मामला इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके का बताया जा रहा है. आरोपी ने आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया. देर रात आरोपी शख्स ने व्यापारी के घर पर आग लगाने के लिए पेट्रोल बम फेंका था. मामले में एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं: 

सरेआम पेट्रोल बम फेंककर भागा बदमाश 

पुलिस के मुताबिक व्यापारी चंद्रशेखर कपड़े का व्यापार करता है. देर रात एक नकाब पहने व्यक्ति उनके घर के बाहर आया और पेट्रोल बम फेंक कर फरार हो गया. आरोपी ने पुराने विवाद के चलते व्यापारी के घर पर पेट्रोल बम फेंका था. पुलिस ने CCTV के आधार पर शिनाख्त करते हुए आरोपी को 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गौरव शिंदे (22) के रूप में हुई है. आरोपी रिवेन्यू कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- सत्ता में आए तो देश में OBC की सही संख्या जानने के लिए कराएंगे जाति जनगणना, MP में बोले राहुल गांधी

Latest and Breaking News on NDTV

आपसी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम 

घटना को लेकर फरियादी ने मीडिया को बताया कि रिंकू चौधरी नाम का एक शख्स इलाके का बदमाश है जिसने लॉकडाउन के पहले भी उससे ₹500000 की फिरौती मांगी थी. साथ ही मकान खाली करने के लिए कहा था लेकिन पुलिस में जब इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसी विवाद के चलते ही आरोपी रिंकू ने अपने साथी गौरव से इस वारदात को अंजाम दिलवाया. मामले में गौरव और रिंकू दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस फिलहाल मामले की तहकीकात कर रही है. 

ये भी पढ़ें- Indore Metro का ट्रायल रन पूरा, 2028 तक उज्जैन तक मेट्रो लाइन पहुंचाने का लक्ष्य

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close