वैसे तो फिल्में मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं, जिसे देख फैंस अपने फेवरेट सितारों की तरह बनने की प्रेरणा लेते हैं. हालांकि कई लोगों ने फिल्में को देखकर गलत रास्ते अपनाए और एक के बाद एक गुनाहों को अंजाम दिया. ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से आया है. यहां सर्राफा थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक लड़की को संक्रमित इंजेक्शन लगाने की कोशिश की. वहीं आरोपी का कहना था कि वो उस लड़की से प्यार करता था, लेकिन वो उसकी बात नहीं मान रही थी.
पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर दोनों युवकों गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने इन युवकों के पास से एक इंजेक्शन और उसमें कुछ खून जैसे द्रव्य को भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस उसे लैब में जांच के लिए भेजा है. वहीं इस मामले में दो आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
अभिनव विश्वकर्मा,एडिशनल डीसीपी
एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि युवक ने इस घटना को अंजाम एक फिल्म देखने के बाद दिया.
युवती को इंजेक्शन लगा है या नहीं इसकी की जा रही है जांच
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि किशोर नामक युवक अपने साथी संजय के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. दरअसल, किशोर अन्य दो साथियों को पैसों की लालच देकर युवती को इंजेक्शन लगाने के लिए भेजा था. फिलहाल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार चल रहे दो युवकों की तलाश की जा रही है. साथ ही एक भिक्षुक की भी तलाश की जा रही है. फिलहाल युवती को इंजेक्शन लगा है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.
वहीं जो पुलिस ने युवकों के पास से इंजेक्शन और सामग्री बरामद की है उसकी लेबोरेटरी में जांच की जा रही है. वहीं जांच ते आधार पर ही अब ये पता चलेगा कि इंजेक्शन संक्रमित है या नहीं?