विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2024

फिर बोतल से बाहर आया हनी ट्रैप का जिन्न, MP के पूर्व CM कमलनाथ से वीडियो जब्त करने की मांग

साल 2019 में मध्य प्रदेश का चर्चित हनी ट्रेप मामला सामने आया था. नगर निगम के एक सब इंजीनियर की ओर से इंदौर के पलासिया पुलिस थाने में बतौर फरियादी शिकायत दर्ज कराई गई थी. बताया गया था कि 29 साल की आरती दयाल, श्वेता स्वप्निल जैन, श्वेता विजय जैन सहित कुल 6 लोगों द्वारा उनकी अश्लील सीडी बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है.

फिर बोतल से बाहर आया हनी ट्रैप का जिन्न, MP के पूर्व CM कमलनाथ से वीडियो जब्त करने की मांग
कमलनाथ से वीडियो और पेन ड्राइव जब्त करने की मांग

MP Honey Trap Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हनी ट्रैप (Honey Trap) का मुद्दा एक बार फिर उठा है. प्रदेश के चर्चित केस में हनी ट्रैप का जिन्न फिर बोतल से बाहर आ गया है. इंदौर (Indore) शहर में हनी ट्रैप के मामले में हुई एफआईआर में जहां आरोपी जमानत पर हैं तो वहीं विशेष न्यायालय (Special Court) में इसकी सुनवाई चल रही है. सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष के वकील ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath) को न्यायालय में हाजिर करने की मांग की.

प्रदेश में सामने आए हनी ट्रैप के मामले में इंदौर जिला न्यायालय की विशेष कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. हालांकि SIT चीफ की अनुपस्थिति के चलते सुनवाई 10 फरवरी तक बढ़ा दी गई. इस दौरान आरोपी पक्ष के वकील यावर खान की ओर से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से हनी ट्रैप की सीडी और जो वीडियो उनके पास हैं उसे जब्त करने का आवेदन दिया गया. 

यह भी पढ़ें : 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होगा मतदान, अप्रैल में खाली हो रहीं MP की 5 सीटें

कमलनाथ ने किया सीडी और पेन ड्राइव का दावा

इस आवेदन में कहा गया कि पिछले दिनों ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कमलनाथ ने यह दावा किया था कि हनी ट्रैप की सीडी और पेन ड्राइव उनके पास मौजूद हैं. हनी ट्रैप का ट्रायल चल रहा है और कमलनाथ का यह बयान समझ से परे है. अधिवक्ता ने कहा कि मध्य प्रदेश में बनाई गई SIT के सदस्य थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के बाद उन्हें एक सूचना पत्र 160 सीआरपीसी के तहत भेजा था.

पुलिस को नहीं मिले कमलनाथ

इसमें कहा गया था कि वह खुद 2 जून 2021 को उनके श्यामला स्थित निवास पर उपस्थित रहें और पुलिस को सीडी और पेन ड्राइव सौंप दें लेकिन पुलिस के कमलनाथ के बंगले पर पहुंचने के बाद भी यह सीडी और पेन ड्राइव जब्त नहीं हो सकी थी. पुलिस ने अपने जवाब में कहा कि कमलनाथ पुलिस को मौके पर नहीं मिले. 

यह भी पढ़ें : 103 साल के बुजुर्ग ने 49 की फिरोज जहां से किया निकाह, इस उम्र में इसलिए रचाई शादी- देखें Video

क्या है चर्चित हनी ट्रैप केस?

साल 2019 में मध्य प्रदेश का चर्चित हनी ट्रेप मामला सामने आया था. नगर निगम के एक सब इंजीनियर की ओर से इंदौर के पलासिया पुलिस थाने में बतौर फरियादी शिकायत दर्ज कराई गई थी. बताया गया था कि 29 साल की आरती दयाल, श्वेता स्वप्निल जैन, श्वेता विजय जैन सहित कुल 6 लोगों द्वारा उनकी अश्लील सीडी बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने विशेष जांच दल बनाया था जिसकी जांच चल रही है. हालांकि अब तक इस मामले में चार्ज फ्रेम नहीं हुए हैं और सभी आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close