विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2024

15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होगा मतदान, अप्रैल में खाली हो रहीं MP की 5 सीटें

अप्रैल में खाली होने जा रहीं मध्य प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों में से चार पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस का कब्जा है. अप्रैल में बीजेपी से अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी, धर्मेंद्र प्रधान और डॉ एल मुरुगन का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. वहीं कांग्रेस के राजमणि पटेल का कार्यकाल भी अप्रैल में पूरा हो जाएगा.

15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होगा मतदान, अप्रैल में खाली हो रहीं MP की 5 सीटें
राज्यसभा सीटों पर मतदान का ऐलान

Rajya Sabha Elections: चुनाव आयोग (Election Commission) ने सोमवार को अलग-अलग राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इन सभी सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. इनमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पांच राज्यसभा सीटें भी शामिल हैं. ये सीटें अप्रैल (April) में खाली हो रही हैं. भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. 

यह भी पढ़ें : पूर्व CM कमलनाथ ने UGC के ड्राफ्ट पर सरकार को घेरा, कहा-यह आरक्षण खत्म करने की है साजिश

चार पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस का कब्जा

13 राज्यों के 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा हो जाएगा और बाकी 2 राज्यों के 6 सदस्य 3 अप्रैल को रिटायर होंगे. अप्रैल में खाली होने जा रहीं मध्य प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों में से चार पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस का कब्जा है. अप्रैल में बीजेपी से अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी, धर्मेंद्र प्रधान और डॉ एल मुरुगन का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. वहीं कांग्रेस के राजमणि पटेल का कार्यकाल भी अप्रैल में पूरा हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें : Bilaspur: धार्मिक भावना आहत करने के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बच्चों को दिलाई थी 'आपत्तिजनक शपथ'

इन राज्यों की 56 सीटों पर होगा चुनाव

मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें हैं, जिनमें से आठ पर बीजेपी का कब्जा है तो वहीं तीन पर कांग्रेस काबिज है. आगामी 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की कुल 56 सीटों पर मतदान होगा. राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 6 साल का होता है. इसके एक-तिहाई सदस्य हर 2 साल में रिटायर हो जाते हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close