विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2025

इंदौर में हादसा ! टैंकर में आग लगने से मचा हड़कंप, धुएं के गुबार से आसमान हुआ काला

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए टैंकर से पानी का इस्तेमाल किया. फायर ब्रिगेड के अनुसार, टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था... जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई.

इंदौर में हादसा ! टैंकर में आग लगने से मचा हड़कंप, धुएं के गुबार से आसमान हुआ काला
इंदौर में हादसा ! टैंकर में आग लगने से मचा हड़कंप, धुएं के गुबार से आसमान हुआ काला

Indore Fire News : इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में आगजनी की बड़ी घटना हुई है. यहां एक गोडाउन के बाहर खड़े टैंकर में आग लग गई जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.दरअसल, घटना जिले की लसूड़िया इलाके की है जहां बुधवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ. देवास नाके के पास SR कंपाउंड में खड़े एक केमिकल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई. टैंकर ज्वलनशील पदार्थ से भरा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई और भयानक रूप ले लिया. आग की लपटें 25-30 फीट तक ऊंची उठने लगीं जिसे देखकर हड़कंप मच गया. आग का धुआं देख आसपास के लोग डर गए और जगह से दूर निकल आए.

गोदाम भी आग की चपेट में आया

बताया जा रहा है कि टैंकर उत्तर प्रदेश से इंदौर आया था और गोदाम में खाली किया जाना था. इसी दौरान टैंकर में अचानक आग लग गई. आग की तेज लपटों ने पास के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए टैंकर से पानी का इस्तेमाल किया. फायर ब्रिगेड के अनुसार, टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था... जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई. शुरुआती जानकारी में अभी तक इस हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें : 

Gwalior : पिकनिक मनाने गए 4 दोस्त ! एक को ले गया मगरमच्छ, मंजर देखते रहे सब

पैर में चप्पल नहीं, नोटों से भरा बैग कर दिया वापिस ! ईमानदारी देख पुलिस भी हुई फिदा

विधायक के बेटे ने की 64 करोड़ की ठगी ! रौब नहीं आया काम, घर में घुसी पुलिस

खिड़की पर आकर बार-बार रोती थी लड़की, पड़ोसियों ने देखा तो हुआ हैरान करने वाला खुलासा

इंदौर में दिनभर मे आग लगने की दो घटनाएं सामने आई

गौरतलब है कि दिन भर में शहर में आग लगने की यह दूसरी घटना रहीं. इसके पूर्व दोपहर में इंदौर के प्रसिद्ध रेड चर्च के सामने चलती सिटी बस में आग लगने की घटना सामने आई थी जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे, हालांकि आग लगने से लोगों मे हड़कंप मच गया.

ये घटना उस वक्त हुई जब बस शहर के व्यस्ततम इलाके से गुजर रही थी. बस के इंजन से धुआं उठते देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन चालक की सूझबूझ से सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. आग लगने के बाद बस चालक ने तुरंत वाहन को सड़क के किनारे रोक लिया और यात्रियों को शांतिपूर्वक बाहर निकाल लिया.

आग को बुझाने में करीब 15-20 मिनट का समय लगा, जिससे इलाके में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close