विज्ञापन

भोपाल के बाद अब हटेगा इंदौर BRTS कॉरिडोर, CM ने कहा- जो भी तरीका अपनाना पड़े...

Indore BRTS News: सीएम मोहन ने कहा कि आवागमन को लेकर जनता की परेशानियों को देखते हुए बीआरटीएस गलियारा हटाने का निर्णय किया है. इंदौर शहर के निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे के बीच 11.45 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस में फिलहाल 59 पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसें चलायी जा रही हैं. इस गलियारे में हर दिन करीब 60,000 यात्री सफर करते हैं.

भोपाल के बाद अब हटेगा इंदौर BRTS कॉरिडोर, CM ने कहा- जो भी तरीका अपनाना पड़े...

Indore BRTS Corridor: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भोपाल के बाद इंदौर में भी बीआरटीएस (Indore BRTS) यानी ‘बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम' (BRTS) कॉरिडोर को हटाए जाने की घोषणा कर दी है. सीएम माेहन ने कहा है कि इस कदम का उद्देश्य शहर की सड़कों पर यातायात की दिक्कतें दूर करके जनता के लिए आवागमन सुगम बनाना है. मुख्यमंत्री ने इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘‘भोपाल (Bhopal BRTS Corridor) में बीआरटीएस कॉरिडोर हटाए जाने के बाद लोगों को यातायात में बड़ी सुविधा हो रही है. हमें जो भी तरीका अपनाना पड़े, हम इंदौर में भी बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाएंगे.''

उपचुनाव में के बारे में CM ने ये कहा

उपचुनाव पर पूछे गए सवालों पर सीएम ने कहा कि झारखंड, महाराष्ट्र और पूरे देश के अंदर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में माहौल बना हुआ है. मुझे इस बात का संतोष है कि देश की जनता BJP के प्रति रुझान दिखाती आई है. यही कारण है कि हम देख रहें है महाराष्ट्र में भी हमारे पक्ष में सरकार एक बार फिर बनती नज़र आ रही है. हम 23 तारीख तक का एक बार फिर इंतजार करेंगे और यह तय है कि पिछले रिकॉर्ड के तरह देश भर में जो माहौल बना हुआ है वो भाजपा के लिए अनुकूल है. जनता भाजपा के साथ है. 

गुजरात की नीतियां बहुत अच्छी हैं : CM मोहन

मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए जहां भी जाना पड़े, जो भी देखना पड़े वो करेंगे. मैं मान के चलता हूं कि गुजरात का हमसे कई मामलों में उनकी उन्नत अवस्था है. स्वाभाविक रूप से प्रधानमंत्री मोदी जी जब वहां सीएम थे तब से उनकी कई सारी नीतियां बहुत अच्छी हैं. उन्ही नीतियों को ऑब्जर्व करने और देखने के लिए मैं अपने अधिकारियों के साथ गया था और मुझे संतोष इस बात का की उन सारी नीतियों को हम अपने प्रदेश में लागू कर के अपने प्रदेश को और आगे बढ़ाएंगे.

इंदौर से जल्द हटेगा बीआरटीएस

भोपाल में जैसे बीआरटीएस हटाए गए और बीआरटीएस के हटने के कारण से वहां लोगों को यातायात में बड़े पैमाने पर सुविधा मिली. यहां इंदौर की दृष्टि से भी कई शिकायते प्राप्त हो रही है. लगातार पिछले दो विकास कि मीटिंग में भी यह बात रखी गई है. कोर्ट के सामने सरकार का जो पक्ष बन रहा है सबका मिलाकर के जो भी तरीका लगाना पड़ेगा वह तरीका लगा कर के हम यहां के बीआरटीएस को हटाएंगे. इसमें माननीय न्यायालय के सामने भी पक्ष रखेंगे. अधिकतर चौराहे पर जो यातायात की समस्या आ रही है वहाँ ब्रिज का निर्माण करेंगे. जब ब्रिज बनाएंगे तब भी बीआरटीएस को हटाना ही पड़ेगा इसलिए मैं आपके सबके बीच में बता रहा हूं आने वाले समय में इंदौर का यातायात सुगम हो, आवागमन की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए निर्णय होगा.

यह भी पढ़ें : MP News: अगले 3 दिनों में सामने होगा नए DGP का नाम! दिल्ली में बैठकों का दौर जारी

यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...

यह भी पढ़ें : MP News: सरकारी मकान के लिए पोर्टल लॉन्च, अब ऑनलाइन होगा आवंटन

यह भी पढ़ें : MP-CG में 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री, 'मोहन-विष्णु' ने किया ऐलान, तारीफ में यह सब कह दिया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close