Indigo Flight Cancellation Bhopal Airport: दुल्हन गुंजन का दूल्हा उसका इंतजार करता रह गया, मगर वह अपनी ही शादी में नहीं पहुंच सकी. दूसरी तरफ विवेक-साक्षी का हनीमून प्लान भी इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन की चपेट में आ गया. ये दो मामले तो अकेले मध्य प्रदेश के भोपाल से हैं. देशभर में इंडिगो फ्लाइट संकट की वजह से शादी से लेकर बिज़नेस ट्रिप तक प्रभावित हो रही हैं.
Read Also: Success Story: गरीबी को मात देकर डिप्टी कलेक्टर बनीं मोना दांगी, 1 ही साल में क्रैक कीं 4 परीक्षाएं
बात अगर मध्य प्रदेश की करें तो यहां सबसे व्यस्तम एयरपोर्टों में शामिल भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट और इंदौर देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को सन्नाटा पसरा नजर आया. भोपाल से गोवा, पुणे, मुंबई, दिल्ली व बेंगलुरु जैसी जगहों के लिए इंडिगो विमान उड़ान भर नहीं सके.
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर रोजाना करीब पांच हजार यात्रियों की आवाजाही रहती है. प्रतिदिन इंडिगो की 14 और एयर इंडिया की 4 फ्लाइट्स के कुल 36 मूवमेंट होते हैं. इंडिगो फ्लाइट कैंसल होने के कारण भोपाल एयरपोर्ट पर करीब 3,600 पैसेंजर को अपनी ट्रिप प्लानिंग एन वक्त पर बदलनी पड़ी है.
राजा भोज एयरपोर्ट पर फंसी दुल्हन
डॉ. गुंजन की शादी है. रविवार को दिल्ली में रोका होना था. दूल्हे का पूरा परिवार दिल्ली पहुंच चुका है. दुल्हन गुंजन भी भोपाल-दिल्ली फ्लाइट से दिल्ली पहुंचने वाली थी, मगर फ्लाइट कैंसल होने के कारण वह भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सकी.
फ्लाइट छोड़ ट्रेन से गए हनीमून पर
भोपाल के विवेक और साक्षी हाल ही विवाह बंधन में बंधे हैं. दोनों हनीमून पर भोपाल एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट पकड़कर मुंबई होते हुए ऊटी जाने वाले थे. इंडिगो फ्लाइट कैंसल होने के कारण दोनों ने एयरपोर्ट से स्टेशन पहुंचकर स्वर्ण जयंती ट्रेन पकड़ी और हनीमून पर गए. एन वक्त पर फ्लाइट नहीं मिलने से इनके हनीमून का पूरा प्लान बिगड़ गया.
1 साल के बच्चे के साथ फंसी सौम्या भट्ट
सौम्या भट्ट अपने 1 साल के बच्चे के साथ भोपाल एयरपोर्ट पर फंस गई. सौम्या ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भोपाल से कोई फ़्लाइट नहीं है. सारी ट्रेनें भी बुक हैं. 9 दिसंबर तक कोई दूसरी फ़्लाइट नहीं दिख रही है. इसके बाद भी मुझे 8 तारीख से इंडिगो ही चलती दिख रही है. ऐसी हालत में कोई क्या करे? इस गड़बड़ के लिए कौन ज़िम्मेदार है? आज सुबह 11:50 बजे भोपाल से मुंबई की फ़्लाइट थी जो कैंसिल हो गई है. इंदौर से दूसरे रास्ते देखे और कीमतें देखीं. ऐसे मौकों पर प्राइसिंग पॉलिसी पर गंभीरता से दोबारा सोचने की ज़रूरत है. कोई नियम नहीं, कुछ नहीं.
Stuck in Bhopal with my 1 year old. No flights from here, trains are all booked. Don't see any other flight till 9th December and after that also I just see Indigo operating from 8th onwards. What does one do in these situation? Who is accountable for this mess? https://t.co/zXJLLVcobV
— Soumya Bhatt (@Soum1508) December 6, 2025
एयरपोर्ट पर करते रहे इंतजार
इंडिगो फ्लाइट संकट की सूचना मिलने के कारण अधिकांश लोग एयरपोर्ट नहीं पहुंचे और यातायात के दूसरे साधनों से यात्रा की. हालांकि कई यात्री कोई वैकल्पिक फ्लाइट मिलने की उम्मीद में राजा भोज एयरपोर्ट तो पहुंचे, मगर उन्हें मायूसी हाथ लगी. 5 दिसंबर 2025 को भोपाल एयरपोर्ट पर सुबह 3:55 से लेकर रात 8:45 बजे तक 9 फ्लाइट कैंसल हुईं.
इंदौर में 20 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल
उधर, इंदौर में भी इंडिगो एयरलाइंस का असर देखने को मिला है. क्रू मेंबर की कमी की वजह से शुक्रवार को 20 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हुईं. इंदौर के इतिहास में पहली बार हुआ है. शनिवार को भी इंडिगो ने अपनी कई उड़ानें रद्द कीं. रात तक संख्या बढ़ सकती है.
Read Also: मंदाकिनी दीक्षित कौन? ठेकेदार सुसाइड केस में निलंबित, इंदौर से डेली अप-डाउन, कलक्टर-SP ने किया था सम्मानित