विज्ञापन

हज यात्रा 2026: MP से जाएंगे 6000 यात्री, फ्री रिस्टबैंड व सिमकार्ड के साथ कौन-कौन सी स्मार्ट सुविधाएं मिलेंगी?

Haj 2026 के लिए मध्य प्रदेश से लगभग 6000 हज यात्री सऊदी अरब जाएंगे. स्मार्ट रिस्टबैंड, लोकल सिमकार्ड, रीयल टाइम ट्रैकिंग, आपातकालीन SMS अलर्ट, बैगेज टैग जैसी सुविधाएं म‍िलेगी. जनवरी-फरवरी में रिस्टबैंड वितरित होंगे और मई 2026 में हज संपन्न होगा. 

हज यात्रा 2026: MP से जाएंगे 6000 यात्री, फ्री रिस्टबैंड व सिमकार्ड के साथ कौन-कौन सी स्मार्ट सुविधाएं मिलेंगी?
Photo-AI

Haj India 2026 Madhya Pradesh News: हज यात्रा 2026 के लिए मध्य प्रदेश से करीब 6 हजार यात्री सऊदी अरब जाएंगे. अगले साल अप्रैल से हज यात्रियों की फ्लाइट से रवानगी शुरू होगी. मई में हज होगा. सरकार इस बार हज यात्रियों को नि:शुल्क स्मार्ट रिस्टबैंड और लोकल सिमकार्ड समेत कई सुविधाएँ उपलब्ध करवाएगी.

स्मार्ट रिस्टबैंड से होगा रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग

भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और हज कमेटी ऑफ इंडिया हज यात्रियों को नई तकनीक से लैस सफर करवाने के लिए मुफ्त स्मार्ट रिस्टबैंड उपलब्ध करवाएगी. इससे हज यात्रियों की यात्रा के दौरान लोकेशन, स्वास्थ्य और हज इबादत से जुड़े स्थानों को रियल टाइम में ट्रैक किया जा सकेगा.

मीडिया से बातचीत में मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि हज यात्रियों को मिलने वाला रिस्टबैंड हज सुविधा ऐप से जुड़ा रहेगा और आपात स्थिति में तुरंत SMS अलर्ट भेजेगा. जनवरी–फरवरी 2026 में हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से इन स्मार्ट रिस्टबैंड का वितरण किया जाएगा.

जेद्दा एयरपोर्ट पर सक्रिय होगा सऊदी का लोकल सिमकार्ड

वारसी ने बताया कि हज यात्रियों को रिस्टबैंड के अलावा सऊदी अरब का लोकल सिमकार्ड भी मिलेगा, जिसे जेद्दा एयरपोर्ट पर फिंगरप्रिंट प्रक्रिया के बाद सक्रिय किया जा सकेगा. इसके लिए वीजा की कॉपी और सिमकार्ड का कवर जरूरी होगा.

Haj Yatra 2026: बैगेज टैग और आवश्यक दस्तावेज रखना होंगे जरूरी

हज यात्रियों को अपने साथ हैंडबैग में दवाइयाँ, एक जोड़ी कपड़ा, पासपोर्ट, वीजा और हेल्थ वैक्सीनेशन कार्ड रखना होगा. हज उड़ान स्थल पर यात्रियों को बैगेज टैग उपलब्ध करवाए जाएंगे. इससे मक्का–मदीना पहुंचने के बाद यात्री अपने सामान की आसानी से पहचान कर सकेंगे.

Haj Yatri Madhya Pradesh: MP के 262 यात्री वेटिंग लिस्ट से चयनित

इस बार मध्य प्रदेश के 6000 लोग हज यात्रा पर जा सकेंगे. एमपी को अतिरिक्त कोटा मिलने से यात्रियों की संख्या और बढ़ सकती है. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने वेटिंग लिस्ट में शामिल 262 हज यात्रियों का चयन किया है. इन चयनित हज यात्रियों को अब 2,77,300 रुपये (प्रथम किस्त 1,52,300 + द्वितीय किस्त 1,25,000) की हज राशि 15 दिसंबर 2025 तक जमा करनी होगी.

Read Also: मंदाकिनी दीक्षित कौन? ठेकेदार सुसाइड केस में निलंबित, इंदौर से डेली अप-डाउन, कलेक्टर-SP ने क‍िया था सम्मानित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close