
Smoke come out of the Train's AC coach: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच से धुआं निकलता हुआ दिखाया दिया. रेलवे प्रशासन हरकत में आया. तुरंत यात्रियों को उतारा गया और कोच को ट्रेन से अलग किया गया.
मचा हड़कंप
दरअसल कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर गोरखपुर जा रही थी. जैसे ही ये ट्रेन गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर पहुंची तो AC डब्बे B3 में धुआं निकलता दिखाई दिया. ये देख स्टेशन पर हड़कंप मच गया. तत्काल स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची.
रेलवे की विशेषज्ञ दल तकनीकी खराबी आने वाले AC डिब्बे को ट्रेन से अलग करने का निर्णय लिया. आनन-फानन में यात्रियों को उतारा गया और इस कोच को ट्रेन से अलग किया गया.
समय रहते टला बड़ा हादसा
यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए इस कदम पर दो घंटे का समय लगा. एसी बी3 कोच में सवार यात्रियों को अन्य बोगी में शिफ्ट कर सीट्स अलॉट की गई . इस पूरी घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल देखने को मिला. हालांकि समय रहते रेलवे ने तत्काल एक्शन लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद रेलवे और यात्रियों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें Video: महिला के घर पकड़ा गए सब इंस्पेक्टर साहब, गुस्साए परिजनों ने पोल से बांधकर डंडों से जमकर पीटा
ये भी पढ़ें मुख्यमंत्री निवास में छाया हरेली उत्सव का रंग, पारंपरिक लोक यंत्रों के साथ सुंदर नाचा का हो रहा आयोजन