Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर है. यहां महिलाओं ने एक पुलिस विभाग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई कर दी. मामला इतना गर्मा गया कि लोगों ने उसे बिजली के पोल से बांधकर डंडों से पीटा और कपड़े निकालने की भी कोशिश की. एसआई को महिलाओं के चंगुल से छुड़ाने में पुलिस को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया. एसआई खजराना थाने में पदस्थ है.
ये है मामला
सूत्रों की मानें तो एस.आई का नाम सुरेश बुनकर है और पिछले कुछ दिनों से एक महिला के घर उसका आना-जाना था. महिला का विवाद उसके पति से चल रहा था. आसपास के लोगों ने उसे आते-जाते देखा था. शक होने पर गुरुवार की सुबह 6 बजे महिला के परिजनों ने एस.आई को घर से पकड़ लिया.
फिर क्या था, गुस्साई महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने भी इस मामले में जमकर गुस्सा दिखाया. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई.
ये भी पढ़ें निकला खजाना ही खजाना...बकरी चरा रहे ग्रामीण को मिला गड़ा हुआ धन, देखने के लिए जुट गई लोगों की भीड़
भीड़ के विरोध के बीच पुलिस को हुई दिक्कत
फिलहाल पुलिस ने पिटाई करने वाली महिलाओं को हिरासत में लिया है. जब पुलिस वहां पर पहुंची तब भीड़ के विरोध के वजह से एसआई सुरेश को छुड़ाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं अब पिटाई करते हुए यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इधर पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें Rakshabandhan 2025: किन्नरों ने बनाई राखियां, भारत-पाक सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए लेकर जाएंगी महिलाएं