Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर Sagar) से मालगाड़ी में आग लगने की खबर सामने आ रही है. यहां के बीना जंक्शन से गुना की तरह जा रही मालगाड़ी के इंजन में अचानक आग गई. इस मालगाड़ी में दो इलेक्ट्रिकल इंजन लगे हुए थे. देखते ही देखते दोनों इंजन में आग की लपटे तेज हो गईं. मालगाड़ी के लोको पायलट ने बिना देर किए मालगाड़ी को रोक कर बीना स्टेशन पर सूचना दी. ये मालगाड़ी कोयला लेकर बीना से गुना की तरफ जा रही थी. इस घटना का वीडियो भी बन गया है. जिसमें मालगाड़ी को द बर्निंग ट्रेन में बदलते हुए साफ देखा जा रहा है.
मालगाड़ी में भरा हुआ था कोयला
जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना बीना स्टेशन से लगभग 14 किमी दूर सेमरखेड़ी स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर दूर की है. इंजन में लगी आग को देख रेल कर्मचारियों के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रेल अधिकारियों को दी.
साथ ही नजदीकी बीना रिफाइनरी और जेपी कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. बीना नगरपालिका की फायर लारी को भी सूचित किया गया, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. आग लगने का कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें PM Modi जबलपुर में करेंगे रोड शो, 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, जानिए क्या होंगे खास इंतजाम
ये भी पढ़ें MP News: महाकाल मंदिर में अब नहीं मिल पाएगा प्रवेश, इन व्यक्तियों को... जानिए आखिर क्या है पूरा मामला