
Indian Army Air Strike, Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले मारे गए इंदौर के सुशील नथानियल की पत्नी ने भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर' को बुधवार को उचित करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल उन चारों आतंकवादियों का भी खात्मा किया जाना चाहिए, जिन्होंने उनके पति की जान ली थी.
पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर सुशील नथानियल की पत्नी का बयान
पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सुशील नथानियल की पत्नी ने यह बात कही.
पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल चारों दहशतगर्दों का होना चाहिए खात्मा
नथानियल की पत्नी जेनिफर नथानियल ने संवाददाताओं से कहा, ‘जो हुआ, वह सही हुआ, लेकिन उन चारों (पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल चार दहशतगर्द) का भी खात्मा किया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि इन चारों ने वह काम किया है जो एक जानवर भी नहीं करता. मुझे बस इसका हिसाब चाहिए और इन लोगों को भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए. इन चारों को भी मरना चाहिए.
सुशील नथानियल के छोटे भाई विकास कुमरावत ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर' से उनके मन को संतोष मिला है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान से अंजाम दी जा रहीं आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए भारत सरकार का यह कदम सराहनीय है.' कुमरावत ने यह भी कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया जाना उन महिलाओं के प्रति नरेन्द्र मोदी सरकार की संवेदनशीलता दर्शाता है जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में अपने पतियों को खोया है.
इंदौर के सुशील नथानियल पहलगाम आए थे घूमने
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए थे. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे, जिनमें इंदौर के सुशील नथानियल (58) शामिल थे.
बता दें कि नथानियल, इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे. वह अपनी पत्नी जेनिफर, बेटी आकांक्षा (35) और बेटे ऑस्टिन उर्फ गोल्डी (25) के साथ कश्मीर घूमने गए थे.