
Jabalpur News : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार की रात दो युवकों को प्रतिबंधित सैन्य क्षेत्र में मोबाइल से तस्वीरें खींचते हुए पकड़ा गया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया, लेकिन मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.
सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए युवक मोहम्मद जुबैर (निवासी आयशा नगर, खजरी बायपास) और मोहम्मद इरफान (निवासी न्यू आनंद नगर) हैं. दोनों शुक्रवार रात मोटरसाइकिल (MP20-NG-4220) से देशमुख गेट के पास पहुंचे थे, जो सैन्य क्षेत्र का प्रवेश द्वार है. वहां उन्होंने मोबाइल फोन से सैन्य इलाके की तस्वीरें लेना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया के लिए रील बनाने आए थे
तस्वीरें खींचते देख ड्यूटी पर तैनात सेना के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके मोबाइल जब्त कर लिए. इसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे सोशल मीडिया के लिए रील बनाने आए थे. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने उनके पिछले रिकॉर्ड और इरादों की भी पड़ताल की.
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी दोनों युवक सैन्य क्षेत्र के आसपास फोटो खींचते देखे गए थे. दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें गोरा बाजार पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां औपचारिक पूछताछ के बाद नाम-पते की पुष्टि कर उन्हें छोड़ दिया गया.
दोनों युवकों को पकड़ा गया
गौरतलब है कि जिस इलाके से दोनों युवकों को पकड़ा गया, वह रणनीतिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. यहां सिग्नल रेजीमेंट के साथ-साथ वन टीटीआर वन और टू, और एक प्रमुख सैन्य अकादमी भी स्थित है. देश में बढ़ते सुरक्षा अलर्ट के बीच इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- India Pakistan Tension : घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, एयरफोर्स के जवान को आ गया बुलावा; तो कहा...